Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi: पीएम मोदी का सीएम नीतीश ने किया स्वागत, दिवंगत सुशील मोदी के परिजनों से की मुलाकात

PM Modi: पीएम मोदी का सीएम नीतीश ने किया स्वागत, दिवंगत सुशील मोदी के परिजनों से की मुलाकात

पटना: बिहार में आज यानी 20 मई को पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस बीच पीएम मोदी बिहार दौरे पर पहुंचे, जहां सीएन नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वो दिवंगत बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने सुशील कुमार मोदी के फोटो पर श्रद्धांजलि अर्पित की. […]

Advertisement
PM Modi: पीएम मोदी का सीएम नीतीश ने किया स्वागत, दिवंगत सुशील मोदी के परिजनों से की मुलाकात
  • May 20, 2024 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

पटना: बिहार में आज यानी 20 मई को पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस बीच पीएम मोदी बिहार दौरे पर पहुंचे, जहां सीएन नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वो दिवंगत बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने सुशील कुमार मोदी के फोटो पर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही पीएम मोदी ने उनके परिवार वालों से मुलाकात भी की.

बीजेपी कार्यालय पहुंचे पीएम

आपको बता दें कि पिछले सोमवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का निधन हो गया था. वे कई महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे. सुशील मोदी का निधन बिहार बीजेपी के लिए बड़ा क्षति माना जा रहा है. वहीं राजेंद्र नगर से पीएम मोदी सीधे वीरचंद पटेल स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां वे बीजेपी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी पिछले चरणों के मतदान को लेकर जानकारी ले रहे हैं. पीएम मोदी बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से भी मिल सकते है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी एक-डेढ़ घंटे के बाद राज भवन जाएंगे, जहां वो रात्रि विश्राम करेंगे. मंगलवार को बिहार में वे दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. इस चुनाव में पीएम मोदी का यह दौरा है, जब पीएम मोदी पटना में रात्रि विश्राम करेंगे. इससे पहले पटना में पीएम मोदी रोड शो किया था.

यह भी पढ़ें-

आजादी के बाद कांग्रेस खत्म कर दी जाती तो आज देश 5 दशक आगे होता… मुंबई में बोले पीएम मोदी

Advertisement