नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में अपने आवास पर बच्चियों के साथ रक्षाबंधन मनाया. इस दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों की बेटियों ने उन्हें राखी बाँधी.
पीएम मोदी ने आज रक्षाबंधन के अवसर पर पीएमओं में काम करने वाले सफाईकर्मियों, चपरासी, माली, ड्राइवर की बेटियों से राखी बंधवाई. प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर इन बच्चियों से राखी बंधवाई. उनके मुताबिक इसके साथ ही अधिकारियों ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें प्रधानमंत्री सफाईकर्मी, सहायक, माली और वाहन चालकों की बेटियों से राखी बंधवाते नजर आ रहे हैं. राखी बंधवाने के बाद पीएम मोदी ने हर बच्ची को एक तिरंगा दिया, पीएम ने हर बच्चे को तिरंगा देकर हर घर तिरंगा अभियान को अनोखे तरीके से चिह्नित किया, इस दौरान बच्चों ने ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए.
इससे पहले आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी, पीएम ने लिखा कि आप सभी को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई.
रक्षाबंधन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस बार 11 और 12 अगस्त दोनों ही दिन पूर्णिमा तिथि पड़ रही है, ऐसे में बहुत लोग 12 अगस्त को भी रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने वाले हैं. अगर आप भी 12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने वाले हैं तो शुभ मुहूर्त के बारे में जान लीजिए. शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू होगी जो अगले दिन 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर खत्म होगी. इसलिए अगर आप 12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने वाले हैं तो आप सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक ही अपने भाई को राखी बाँध सकते हैं.
Jagdeep Dhankhar: देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…