नई दिल्ली: आज धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस स्थिति में पीएम मोदी हर साल की तरह इस बार भी दिवाली जवानों के साथ मनाते नजर आए, इस बार गुजरात के कच्छ में पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे हैं, इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई और उन्हें दिवाली की बधाई दी.
अपको बता दें कि पहली बार पीएम मोदी गुजरात में जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं, इससे पहले जब वो गुजरात के सीएम थे तब गुजरात के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी, वहीं केवड़िया में सरदार बल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पीएम मोदी कच्छ पहुंचे हैं और जवानों के साथ समय बिता रहे हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने जवानों से बातचीत की और हौसला बढ़ाया. रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी कच्छ में जवानों के साथ एक घंटे तक समय बिताए और जवानों को दिवाली की बधाई दी.
पीएम मोदी का यह दौरा राष्ट्रीय एकता और सैनिकों के सम्मान के प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है. इससे पहले साल 2023 में पीएम मोदी जवानों के साथ हिमाचल प्रदेश में दिवाली मनाने पहुंचे थे.
दिवाली से पहले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में स्टोरेज रूम में ब्लास्ट, 3 की मौत, दो घायल