Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए आज 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 93 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की।
मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान है मैं देशवासियों से विशेष रूप से आग्रह करूंगा लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है। हमारे देश में दान का एक महत्व है। उसी भाव से देशवासी ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें। आज तीसरे चरण का मतदान है, अभी चार दौर आगे भी है। मैं यहीं पर हमेशा मतदान करता हूं और अमित भाई यहां से बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। मैं गुजरात के मतदाताओं को और देश के मतदाताओं का भी ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।
पीएम मोदी ने इस दौरान मीडियाकर्मी से ख़ास अपील की। उन्होंने कहा कि इतनी गर्मी में आप लोग दिन रात न्यूज़ कवर कर रहे हैं। आप अपने स्वास्थ्य की भी चिंता कीजिए क्योंकि चुनाव के दिनों में पत्रकार साथियों को दिन-रात दौड़ना पड़ता है। मीडिया की कॉम्पीटिशन भी इतनी है कि समय से आगे दौड़ना पड़ता है। मैं तो यहीं प्रार्थना करूंगा आप सब पुराने साथियों को भी अपना ख्याल रखें। आप पानी जरूर पीए। इससे स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और एनर्जी भी मैंटेन रहेगी।
Read Also:
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…