नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज 91 साल के हो गए. इस बीच नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात कर मनमोहन सिंह को जन्मदिवस की बधाई दी है. इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी पूर्व प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी. पीएम मोदी ने किया […]
नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज 91 साल के हो गए. इस बीच नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात कर मनमोहन सिंह को जन्मदिवस की बधाई दी है. इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी पूर्व प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया और लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।”
बता दें कि आज पूर्व पीएम मनमोहन सिंह 91 वर्ष के हो गए हैं. मनमोहन सिंह का जन्म आज़ादी से पहले साल 1932 में 26 सितंबर को हुआ था. उन्होंने दस सालों तक प्रधानमंत्री पद संभाला। पीएम पद पर साल 2004 से 2014 तक उनका कार्यकाल देश की अर्थव्यवस्था के लिए काफी ख़ास माना जाता है. अर्थशास्त्री डॉ सिंह को तत्कालीन प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव के कार्यकाल में वित्त मंत्री की जिम्मेदारी भी दी गई थी. देश में कई आर्थिक सुधारों में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है.