लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ी हुई है. खबरें हैं कि राज्य में बड़ा राजनीतिक बदलाव देखने को मिल सकता है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. कल-मंगलवार को उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इसके बाद आज यानी बुधवार को भूपेंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि उनकी करीब घंटे तक पीएम से मुलाकात हुई है.
बता दें कि लखनऊ से दिल्ली तक के सियासी गलियारों में चर्चा है कि लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन से खफा बीजेपी आलाकमान राज्य में नेतृत्व परिवर्तन करना चाहता है. पार्टी शीर्ष नेतृत्व सरकार और संगठन दोनों में बदलाव चाहता है. यूपी में फिलहाल योगी आदित्यनाथ सरकार और प्रदेश भाजपा के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. डिप्टी सीएम केशव मौर्य पिछले कुछ दिनों में कई बार कह चुके हैं कि संगठन हमेशा सरकार से बड़ा होता है.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सरकार और संगठन दोनों स्तर पर बदलाव देखने को मिल सकता है. चर्चा है कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य को फिर से प्रदेश भाजपा की कमान दी जा सकती है. वहीं मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को योगी कैबिनेट में जगह दी जाएगी. इसके अलावा भी संगठन और सरकार के स्तर पर कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की बड़ी वजह कार्यकर्ताओं की नाराजगी बताई जा रही है. चुनावी नतीजे की समीक्षा में कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान ना मिलने और राज्य में अफसरशाही के हावी होने की बात सामने आई थी. जानकारी के मुताबिक पार्टी आलाकमान ने इन सभी बातों को गंभीरता से लेने के बाद अब राज्य में बड़ा ऑपरेशन करने का मन बनाया है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…