Advertisement

मां के लिए पीएम मोदी ने तोड़ा प्रोटोकॉल, शव वाहिनी में हुए सवार

नई दिल्ली। पीएम मोदी की मां हीरा बा का शुक्रवार यानी आज अहमदाहबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया है। अब मोदी मां के अंतिम संस्कार के लिए गांधीनगर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने मां के लिए प्रोटोकॉल तोड़ा है। बेटे के तौर पर तोड़ा प्रोटोकॉल बता दें कि पीएम मोदी मां के अंतिम […]

Advertisement
मां के लिए पीएम मोदी ने तोड़ा प्रोटोकॉल, शव वाहिनी में हुए सवार
  • December 30, 2022 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पीएम मोदी की मां हीरा बा का शुक्रवार यानी आज अहमदाहबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया है। अब मोदी मां के अंतिम संस्कार के लिए गांधीनगर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने मां के लिए प्रोटोकॉल तोड़ा है।

बेटे के तौर पर तोड़ा प्रोटोकॉल

बता दें कि पीएम मोदी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गांधीनगर पहुंचे। यहां पर जब मां हीराबेन के पार्थिव शरीर को शव वाहिनी में रखा गया, तो उन्होंने एक बेटे के तौर पर सभी प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए उसी शव वाहन में सवार हो गए।

यूएन मेहता अस्पताल में निधन

मंगलवार के दिन उनको सांस की समस्या होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद डॉक्टर्स द्वारा उनकी हालत स्थिर बताई जा रही थी। ऐसा माना जा रहा था कि हीरा बा को जल्द स्वास्थ्य लाभ होने के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। पीएम मोदी, मां के लिए ट्वीट कर उनको श्रद्धाजंलि दी।

Advertisement