नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जी किशन रेड्डी ने आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की। किशन रेड्डी ने मिट्टापल्ली सुंदर की पोस्ट की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का एक अनोखा दृश्य साझा किया था।

ट्वीट में क्या लिखा

इस ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक दप्पू कलाकार के माथे को छूने को दिल को छू लेने वाला बताया गया और इसे कुछ राजनीतिक नेताओं के पाखंड को उजागर करने के तौर पर पेश किया गया। आपको बता दें कि दप्पु एक पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र है, जिसे आमतौर पर तेलंगाना में अनुसूचित जाति समुदाय के लोग बजाते हैं।

किशन रेड्डी ने पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन लोगों को सम्मान दिया जिन्हें कुछ नेताओं ने अछूत माना और जिन्हें सालों तक समाज से दूर रखा गया। इस पोस्ट में सवाल उठाया गया कि क्या ऐसे नेताओं ने कभी इन लोगों को इंसान माना?

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के इस विजन को प्रेरणादायी बताया और कहा कि इस दृश्य ने उनके दिल को छू लिया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से तेलंगाना आने की अपील करते हुए कहा कि वहां लोग दप्पु बजाएंगे।

 

दप्पु किस समुदाय का वाद्ययंत्र है

किशन रेड्डी ने अपने ट्वीट के अंत में यह भी लिखा कि दप्पू एक पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र है, जिसे आमतौर पर तेलंगाना के अनुसूचित जाति समुदाय के लोग बजाते हैं। यह उनकी सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान का हिस्सा है।

विकास के लिए प्रतिबद्ध

किशन रेड्डी तेलंगाना से भाजपा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद हैं। वे अक्सर पार्टी की योजनाओं और मोदी सरकार के फैसलों का समर्थन करते रहे हैं और राज्य के विकास के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें :-

मार्क जुकरबर्ग परफॉर्मेंस पर हुए नाराज, 3600 कर्मचारियों की होगी छंटनी, कर देंगे नीलामी

WhatsApp यूजर्स के लिए आया नया अपडेट, अब आप सेल्फी स्टिकर बना सकेंगे

इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 कल से होगा शुरू, इस बार मिलेगी फ्री में एंट्री , बड़ी कंपनियां करेंगी प्रदर्शनी

अब बांग्लादेशी मौलानाओं की खैर नहीं, इस्लामिक जेहाद पर भड़के हिन्दू, सर्वे में मचा बवाल