PM मोदी की चीन को दो टूक, कहा- अरुणाचल प्रदेश भारत का है और हमेशा रहेगा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे पर चीन को करारा जवाब दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के क्षेत्रीय दावों को खारिज कर दिया है और स्पष्ट करते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा समय पर हस्तक्षेप तथा मणिपुर सरकार के प्रयासों से राज्य की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है।

क्या बोले पीएम मोदी?

असम ट्रिब्यून को दिए गए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है, था और हमेशा रहेगा। उनका यह बयान अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा पेश करने की चीन की हालिया कोशिशों के बाद आया है, जिसमें बीजिंग ने भारतीय राज्य में 30 जगहों के नए नामों की चौथी लिस्ट जारी की है।

विदेश मंत्रालय मे दिया था जवाब

इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से अरुणाचल प्रदेश के स्थानों का नाम बदलने की चीन की कोशिशों को 2 अप्रैल को खारिज करते हुए कहा गया था कि ‘मनगढ़ंत नाम’ रखने से ये वास्तविकता बदल नहीं जाएगी कि यह राज्य भारत का अभिन्न तथा अविभाज्य अंग है, रहा है और हमेशा रहेगा। इस मामले में मीडिया द्वारा किए गए सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि चीन भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में जगहों का नाम बदलने के अपने मूर्खतापूर्ण कोशिशों को जारी रखे हुए है। हम ऐसे प्रयासों को दृढ़ता से खारिज करते हैं।

सेला सुरंग पर बोले पीएम मोदी

अखबार को दिए गए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने सेला सुरंग के रणनीतिक महत्व पर भी प्रकाश डाला, जो पूरे साल अरुणाचल प्रदेश में सैनिकों और सामग्री की तेजी से आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगी। पीएम मोदी ने कहा कि यह एक वास्तविक रणनीतिक गेम-चेंजर है, जिससे तवांग को हर मौसम में कनेक्टिविटी मिलती है। इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य की समृद्धि में सुधार के लिए डोनयी पोलो हवाई अड्डे तथा अरुणाचल प्रदेश में शुरू की गई अन्य परियोजनाओं का भी जिक्र किया।

यह भी पढ़ें-

Supreme Court: न जाने कितने यूट्यूबर जेल में होंगे, सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कहा ऐसा?

Tags

"PM Modi interview"hindi newsIndia News In HindiinkhabarPM modipm modi newsPM Modi On China
विज्ञापन