PM MODI Birthday:  जन्मदिवस पर पीएम करेंगें आज आ रहे चीतों का स्वागत, जानिए प्रोजेक्ट चीता की पूरी कहानी

नई दिल्लीः आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है। ऐसे में हर व्यक्ति यह जानने को उत्सुक है कि पीएम मोदी अपने जन्मदिवस पर क्या खास कर रहे है। बता दें कि पीएम मोदी अपने 72वें जन्मदिन पर देश में 74 वर्षों से लुप्त चीतों का देश में स्वागत करने वाले है। इन 8 चीतों को नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क में लाया जा रहा है।

पीएम करेंगे स्वागत

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अगुवाई में चीता भारत की भूमि पर कदम रखने जा रहे है। वहीं पीएम मोदी भी 72 साल के होने जा रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चीतों का स्वागत करने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क जाएंगे। जहां नामीबिया से लाए जा रहे चीतों को रखा जाएगा।

एमपी जाएंगे पीएम

आज नामीबिया से आने वाले चीतों में 5 मादा और 3 नर हैं। शुरुआत में इन चीतों को एक स्पेशल बाड़े में रखा जाएगा। जहां उन्हें कुछ वक्त के लिए क्वारंटीन रखने के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा। पीएम मोदी पिंजड़े का लीवर खींचकर इन चीतों को इसी बाड़े में छोड़ने वाले हैं। पीएम मोदी सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जहां से वह श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क के लिए रवाना होगें।

क्या है प्रोजेक्ट चीता?

बता दें कि भारत में चीतों को वापस लाने वाला ‘प्रोजेक्ट चीता’  वाइल्ड लाइफ ट्रांसलोकेशन प्रोजेक्ट में से है। चीतों के भारत में वापस आने से नजदीकी क्षेत्र में पारिस्थितिकी संतुलन बरकरार रहने की आशा है। साथ ही पर्यावरण में जैव विविधता भी बनी रहेगी। 1948 से विलुप्त चीते आज से फिर भारत में होंगे। इसे पीएम मोदी का भारत के वन्यजीवन को पुनर्जीवित और विविध बनाने के प्रयासों का हिस्सा माना जा रहा है।

 

 

 

Tags

b747Breaking Newsbringing cheetah to indiacheetah back to indiacheetah coming back to indiacheetah returning to indiacheetah to indiajumbo jet b747kuno national park cheetahkuno national park madhya pradesh
विज्ञापन