PM Modi: अयोध्या जाने से पहले पीएम मोदी की ताबड़तोड़ तीर्थ यात्रा, 11 दिनों में 20 हजार किमी दूरी तय की

नई दिल्लीः अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठ आज यानी 22 जनवरी को तय है। जिसके लिए रामनगरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसके साथ ही तैयारी पूरी हो चुकी है। अयोध्या को अभेद किल में तब्दील कर दिया गया है। वहीं अयोध्या कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत लगभग 7000 मेहमान आएंगे। इस सब से पहले पीएम मोदी धार्मिका यात्रा पर निकल चुके हैं और इन 11 दिनों की यात्रा में पीएम मोदी सिर्फ नारियल पानी और फल खाकर 20,000 किमी की यात्रा तय की है।

11 दिनों से धार्मिका यात्रा पर पीएम मोदी

पीएम मोदी की धार्मिक यात्रा की शुरुआत 12 जनवरी से होती है। इस दिन पीएम मोदी दिल्ली से नासिक जाते हैं। जहां उन्होंने कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना की, रामकुंड में पूजा में हिस्सा लिया था। वहीं नासिक के तपोवन मैदान में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का भी उद्घाटन किया था। इसके बाद वो 17 जनवरी को केरल गए थे। जहां उन्होंने त्रिशूर के गुरुवायूर मंदिर में पूजा अर्चना की थी। इसके साथ ही उन्होंने कोच्चि में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

वही पीएम मोदी 19 जनवरी बेंगलुरु, सोलापुर और चेन्नई गए थे। पीएम मोदी ने बेंगलुरु में बोइंग के टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया था। सोलापुर में पीएम मोदी ने 2000 करोड़ रुपए के परियोजना की शुरुआत की थी। इसके बाद वो चेन्नई गए थे। जहां उन्होंने पारंपरिक तमिल परिधान पहनकर उन्होंने श्री रंगम में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। उन्होंने भगवान विष्णु के मंदिर में पूजा-अर्चना की और हाथी को भोजन खिलाकर आशीर्वाद भी लिया था।

इसके बाद पीएम मोदी तिरुचिरापल्ली गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुचिरापल्ली के श्रीरंगम में मशहूर श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे। जहां वो विद्वानों से कंबा रामायण के दोहे भी सुने। इसी दिन पीएम मोदी श्रीरंगम और रामेश्वरम में क्रमशः श्री रंगनाथस्वामी और अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिरों में पूजा अर्चना भी की। वही पीएम मोदी 21 जनवरी को धनुषकोडी गए। जहां उन्होंने श्री कोठंडारामस्वामी मंदिर में पूजा की। इसके बाद अरिचल गए, जहां राम सेतु का निर्माण हुआ था। अब पीएम मोदी सोमवार यानी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंचेगे।

Tags

ayodhayaChennaiinkhabarkerlaPM modiPM MODI ON PILIGRAMAGR VISITRam MandirrameshwaramRamlala
विज्ञापन