September 20, 2024
  • होम
  • तुर्की में विनाशकारी भूकंप का जिक्र कर भावुक हुए PM मोदी, कहा- 'हर संभव मदद करेंगे'

तुर्की में विनाशकारी भूकंप का जिक्र कर भावुक हुए PM मोदी, कहा- 'हर संभव मदद करेंगे'

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : February 7, 2023, 1:47 pm IST

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने आज भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान वह तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप का जिक्र कर भावुक हो गए। पीएम मोदी ने गुजरात के कच्छ के भूकंप को याद करते हुए कहा कि ऐसी मुसीबतें हमने भी झेली हैं। भारत इस मुश्किल घड़ी में तुर्की की हर संभव सहायता करेगा।

बैठक में त्रासदी पर संवेदना व्यक्त की गई

बता दें कि बीजेपी मुख्यालय में हुई पार्टी की संसदीय दल की बैठक में तुर्की और सीरिया के भूकंप की त्रासदी पर संवेदना व्यक्त की गई। इस दौरान वहां बने हालातों के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 2001 में आए कच्छ के भूकंप को याद किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की विभीषिकाएं हमने भी झेली हैं, हम इस मुश्किल घड़ी में तुर्की को हर संभव मदद देंगे।

इन शहरों में भूकंप से हुई सबसे ज्यादा तबाही

बता दें कि इस शक्तिशाली भूकंप से तुर्की के अंकारा, गाजियांटेप, कहरामनमारस, डियर्बकिर और नूरदगी शहर समेत 10 शहरों में भारी तबाही हुई है। खबरों के मुताबिक तुर्की में 2000 से ज्यादा बिल्डिंग गिरी है। कई लोग अभी मलबे के नीचे दबे हैं। फिलहाल लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

तुर्की के गाजियांटेप शहर में था भूकंप का केंद्र

गौरतलब है कि इस भूकंप का केंद्र भूकंप का केंद्र तुर्की के कहरामनमारस प्रांत के गाजियांटेप शहर से 30 किमी दूर और जमीन से करीब 24 किमी नीचे था। यह शहर सीरिया बॉर्डर से करीब 90 किलोमीटर दूर है। इसी वजह से सीरिया में भी भूकंप से काफी तबाही हुई है। सीरिया के दमिश्क, अलेप्पो, हमा, लताकिया समेत कई शहरों में भूकंप की वजह से इमारतें गिरने की खबर है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन