आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 मार्च को 34,676.29 करोड़ रुपये की 782 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें 11 रेलवे क्षेत्र की परियोजनाएं, 15 सिविल, 8 जल शक्ति परियोजनाएं, 746 आवासीय, शहरी और ग्रामीण परियोजनाएं और 2 स्टेट सेक्टर की परियोजनाएं शामिल हैं। शिलान्याय व लोकार्पण की परियोनजाओं में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 108.06 करोड़ से नवनिर्मित महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय और 31.10 करोड़ रुपये से गाजीपुर (एसएच-0.67) मार्ग के किलोमीटर 60 से महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय यशपालपुर आजमबांध तक फोरलेन सड़क के लोकार्पण के अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक की भी परियोजनाएं भी शामिल हैं।
बता दें इसके अतिरिक्त PM ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3702 करोड़ रुपये की 744 सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण भी शामिल है। इसमें आजमगढ़ में 99 करोड़ की 31, बलिया में 17.29 करोड़ की पांच, चंदौली में 8.39 करोड़ की तीन, गाजीपुर में 61.97 करोड़ की 14, मऊ में 30.76 करोड़ की सात, मीरजापुर में 49.70 करोड़ की 14 रोड शामिल हैं।
PM नरेंद्र मोदी मंदुरी एयरपोर्ट से उत्तर प्रदेश के पांच सहित अन्य प्रांतों के 9802.99 करोड़ रुपये के कुल 15 एयरपोर्ट का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसमें कर्नाटक के बेलगावी में 322 करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश के कडप्पा में 266 करोड़ रुपये और कर्नाटक के हुबली में 320 करोड़ रुपये के एयरपोर्ट का शिलान्यास शामिल है।
उत्तर प्रदेश लखनऊ में 2400.00 करोड़ रुपये, अलीगढ़ में 29.40 करोड़ रुपये, आजमगढ़ में 27.52 करोड़ रुपये, चित्रकूट में 31.58 करोड़ रुपये, मुरादाबाद में 28.93 करोड़ रुपये और श्रावस्ती में 31.22 करोड़ रुपये से बने एयरपोर्ट और सुदृढ़ीकरण योजना के तहत विकसित 475 करोड़ रुपये से महाराष्ट्र के पुने व 250 करोड़ रुपये से कोल्हापुर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 496 करोड़ रुपये व 412.24 करोड़ रुपये से जबलपुर, 4600 करोड़ रुपये से दिल्ली(टीआइ) और पंजाब के आदमपुर में 115 करोड़ रुपये से बने एयरपोर्ट का लोकार्पण शामिल है।
Ram Navami: राम नवमी पर पहली बार पश्चिम बंगाल में होगा अवकाश, राज्य सरकार ने दी जानकारी
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…