Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi Ayodhya Visit: कल पीएम मोदी का अयोध्या दौरा, जानें पूरा कार्यक्रम

PM Modi Ayodhya Visit: कल पीएम मोदी का अयोध्या दौरा, जानें पूरा कार्यक्रम

नई दिल्ली/ अयोध्या: रामलला का मंदिर बनकर लगभग तैयार हो चुका है. बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस दिन पीएम मोदी यहां उपस्थित रहेंगे. इसके पहले 30 दिसंबर यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Ayodhya Visit) अयोध्या दौरे पर जाने वाले हैं. यहां पीएम मोदी कई योजनाओं का […]

Advertisement
PM Modi Ayodhya Visit: कल पीएम मोदी का अयोध्या दौरा, जानें पूरा कार्यक्रम
  • December 29, 2023 9:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली/ अयोध्या: रामलला का मंदिर बनकर लगभग तैयार हो चुका है. बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस दिन पीएम मोदी यहां उपस्थित रहेंगे. इसके पहले 30 दिसंबर यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Ayodhya Visit) अयोध्या दौरे पर जाने वाले हैं. यहां पीएम मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही वो अयोध्या हवाईअड्डे का उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावा कल पीएम मोदी दो नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

कल क्या करेंगे पीएम मोदी?

  • कल पीएम मोदी 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे
  • दो नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे
  • इस दौरान वह अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे
  • अयोध्या में नागरिक सुविधाओं के सुधार और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 11,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
  • अयोध्या हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे
  • राम मंदिर तक पहुंच बढ़ाने के लिए अयोध्या में चार नव विकसित सड़कों का उद्घाटन करेंगे
  • अयोध्या में 2180 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित की जा रही ग्रीनफील्ड टाउनशिप की आधारशिला रखेंगे
  • उत्तर प्रदेश में 4600 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे

यह है कार्यक्रम का समय

पीएम मोदी कल अयोध्या दौरा (PM Modi Ayodhya Visit) करेंगे. सुबह के करीब 11:15 बजे प्रधानमंत्री मोदी पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान वह कई अन्य रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12:15 बजे प्रधानमंत्री नवनिर्मित अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. दोपहर करीब 1 बजे, प्रधान मंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे जहां वह 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. बता दें कि इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित लगभग 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं.

Also Read:

Advertisement