अयोध्या/लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय अयोध्या दौरे पर है और इस दौरान पीएम मोदी 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इससे देश के विभिन्न शहरों के लिए भी सौगातों का पिटारा खुलेगा. वहीं देश के अलग अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर पीएम मोदी रवाना करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या पहुंचे, इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी के काफीले पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया है. इससे पहले महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने उनका स्वागत किया. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो जारी है. इस रोड शो के दौरान ही प्रधानमंत्री के काफिले के बीच से एंबुलेंस को जाने की जगह दी गई. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम किए गए हैं।
इस संबंध में अयोध्या के प्रमुख संत राजकुमार दास ने बताया कि साधु-संत भी पीएम पर पुष्पवर्षा करने आए हैं. पुष्पवर्षा के लिए गेंदा के फूल और गुलाब आसपास के जिलों से भी आ रहे हैं।
पहले चरण में दो नई ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है. इनमें मालदा टाउन से बेंगलुरू और अयोध्या धाम से दरभंगा तक ट्रेन चलेगी. आपको बता दें कि अमृत भारत एक्सप्रेस में 22 नॉन एसी कोच शामिल है. इसमें 14 कोच स्लीपर के बने हुए हैं, जबकि 8 कोच जनरल हैं.
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…