Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi Ayodhya Visit: अयोध्या में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

PM Modi Ayodhya Visit: अयोध्या में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अयोध्या/लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय अयोध्या दौरे पर है और इस दौरान पीएम मोदी 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इससे देश के विभिन्न शहरों के लिए भी सौगातों का पिटारा खुलेगा. वहीं देश के अलग अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को […]

Advertisement
PM Modi Ayodhya
  • December 30, 2023 11:57 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

अयोध्या/लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय अयोध्या दौरे पर है और इस दौरान पीएम मोदी 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इससे देश के विभिन्न शहरों के लिए भी सौगातों का पिटारा खुलेगा. वहीं देश के अलग अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर पीएम मोदी रवाना करेंगे।

अयोध्या में पीएम मोदी का किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या पहुंचे, इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी के काफीले पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया है. इससे पहले महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने उनका स्वागत किया. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो जारी है. इस रोड शो के दौरान ही प्रधानमंत्री के काफिले के बीच से एंबुलेंस को जाने की जगह दी गई. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम किए गए हैं।

इस संबंध में अयोध्या के प्रमुख संत राजकुमार दास ने बताया कि साधु-संत भी पीएम पर पुष्पवर्षा करने आए हैं. पुष्पवर्षा के लिए गेंदा के फूल और गुलाब आसपास के जिलों से भी आ रहे हैं।

अमृत भारत एक्सप्रेस में 22 नॉन एसी कोच शामिल

पहले चरण में दो नई ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है. इनमें मालदा टाउन से बेंगलुरू और अयोध्या धाम से दरभंगा तक ट्रेन चलेगी. आपको बता दें कि अमृत भारत एक्सप्रेस में 22 नॉन एसी कोच शामिल है. इसमें 14 कोच स्लीपर के बने हुए हैं, जबकि 8 कोच जनरल हैं.


Advertisement