मिर्जापुर में बोले पीएम मोदी, किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने वालों को अधूरी परियोेजनाएं क्यों नहीं दिखीं?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिर्जापुर में कई परियोजनाओं की शुरुआत की और साथ ही जनसभा को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस, सपा और दूसरी विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब परियोजनाएं अधूरी थीं तब ये ये किसानों के लिए आंसू बहाने वाले लोग कहां थे.

Advertisement
मिर्जापुर में बोले पीएम मोदी, किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने वालों को अधूरी परियोेजनाएं क्यों नहीं दिखीं?

Aanchal Pandey

  • July 15, 2018 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय पूर्वांचल के दौरे पर हैं. उनका यह दौरा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बेहद अहम माना जा रहा है. दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी यूपी के मिर्जापुर पहुंचे ने देश को बाण सागर परियोजना की सौगात दी साथ ही मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज की नींव रखी. उन्होंने ऐलान किया कि गरीबों को एक रुपये प्रति माह और 90 पैसे प्रति दिन के हिसाब से बीमा दिया जाएगा.

पीएम मोदी ने यहां 100 जन औषधि केंद्रों का लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने कहा मिर्जापुर में बनने वाले मेडिल कॉलेज से ना सिर्फ मिर्जापुर बल्कि सोनभद्र, भदोही और इलाहबाद के लोगों भी फायदा पहुंचेगा. पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग आज किसानों की समस्याओं पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं आपको उनसे पूछना चाहिए कि आखिर क्यों उन्हें अधूरी सिंचाई परियोजनाएं नहीं दिखाई दीं.

पीएम मोदी ने कहा कि देश को भी आर्थिक रूप से नुकसान सहना पड़ा. लगभग 300 करोड़ के बजट से शुरू हुई ये परियोजना लगभग 3,500 हजार करोड़ रुपये लगाने के बाद पूरी हुई. पीएम ने कहा कि अगर ये प्रोजेक्ट पहले ही पूरा हो गया होता तो जो लाभ आपको अब मिलेगा वह पहले से भी मिलने लगता. बता दें कि इससे पहले पीएम शनिवार आजमगढ़ में कई परियोजनाओं को मंजूरी थी. पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था जो कि यूपी के 9 जनपदों से होकर गुजरेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गंगा की सफाई के लिए 2100 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी देने की बात कही थी. दो दिवसीय पूर्वांचल दौरे के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. 

 

यह भी पढ़ें- देश के सबसे लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया शिलान्यास, यूपी के 9 जनपदों से गुजरेगा

PM मोदी बोले-पिछली सरकारों ने वाराणसी में नहीं किया विकास, BJP ने गंगा की सफाई के लिए 2100 करोड़ की परियोजनाओं को दी मंजूरी

https://youtu.be/QsE9AIAPKZI

https://youtu.be/8MjphORegRQ

 

 

Tags

Advertisement