नई दिल्ली। श्रीलंका को कच्चातिवु द्वीप देने के मामले को लेकर सोमवार (1 अप्रैल, 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस तथा तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन की डीएमके पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के लोगों के हितों की रक्षा के लिए डीएमके ने कुछ भी नहीं किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि बयानबाजी के अलावा, डीएमके ने तमिलनाडु के हितों की रक्षा के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कच्चातिवु पर सामने आ रही नई जानकारियों ने डीएनके के दोहरे मानकों को बेनकाब कर दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस और डीएमके परिवार की इकाइयां हैं। पीएम ने निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल इस बात की परवाह करते हैं कि उनके अपने बेटे और बेटियां आगे बढ़ें। उनको किसी और की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि कच्चातिवु पर उनकी बेरुखी ने हमारे गरीब मछुआरों तथा विशेष रूप से मछुआरों के हितों को हानि पहुंचाया है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक खबर का हवाला दिया जिसमें दावा किया गया है कि तत्कालीन सीएम एम करूणानिधि ने समझौते पर सहमति दी जबकि डीएमके सार्वजनिक तौर पर इसके खिलाफ थी। इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को इस मामले पर कांग्रेस को घेरा था।
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…