कच्चातिवु द्वीप मामले पर PM मोदी का कांग्रेस-DMK पर हमला, जानें क्या कहा?

नई दिल्ली। श्रीलंका को कच्चातिवु द्वीप देने के मामले को लेकर सोमवार (1 अप्रैल, 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस तथा तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन की डीएमके पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के लोगों के हितों की रक्षा के लिए डीएमके ने कुछ भी नहीं […]

Advertisement
कच्चातिवु द्वीप मामले पर PM मोदी का कांग्रेस-DMK पर हमला, जानें क्या कहा?

Arpit Shukla

  • April 1, 2024 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। श्रीलंका को कच्चातिवु द्वीप देने के मामले को लेकर सोमवार (1 अप्रैल, 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस तथा तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन की डीएमके पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के लोगों के हितों की रक्षा के लिए डीएमके ने कुछ भी नहीं किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि बयानबाजी के अलावा, डीएमके ने तमिलनाडु के हितों की रक्षा के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कच्चातिवु पर सामने आ रही नई जानकारियों ने डीएनके के दोहरे मानकों को बेनकाब कर दिया है।

क्या कहा पीएम मोदी ने?

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस और डीएमके परिवार की इकाइयां हैं। पीएम ने निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल इस बात की परवाह करते हैं कि उनके अपने बेटे और बेटियां आगे बढ़ें। उनको किसी और की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि कच्चातिवु पर उनकी बेरुखी ने हमारे गरीब मछुआरों तथा विशेष रूप से मछुआरों के हितों को हानि पहुंचाया है।

डीएमके पर लगाया आरोप

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक खबर का हवाला दिया जिसमें दावा किया गया है कि तत्कालीन सीएम एम करूणानिधि ने समझौते पर सहमति दी जबकि डीएमके सार्वजनिक तौर पर इसके खिलाफ थी। इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को इस मामले पर कांग्रेस को घेरा था।

Advertisement