Advertisement

जर्मनी : म्यूनिख में बोले पीएम मोदी 26 जून को लोकतंत्र बंधक बनाया गया था

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से जर्मनी में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे जहां आज पीएम जर्मनी के म्यूनिख पहुंचे हैं. पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मलेन में भाग लेंगे. जहाँ प्रधानमंत्री ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, पर्यावरण और लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर बात करने वाले हैं. इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी म्यूनिख में एक सामुदायिक कार्यक्रम […]

Advertisement
जर्मनी : म्यूनिख में बोले पीएम मोदी 26 जून को लोकतंत्र बंधक बनाया गया था
  • June 26, 2022 7:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से जर्मनी में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे जहां आज पीएम जर्मनी के म्यूनिख पहुंचे हैं. पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मलेन में भाग लेंगे. जहाँ प्रधानमंत्री ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, पर्यावरण और लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर बात करने वाले हैं. इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी म्यूनिख में एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करने पहुंचे है. यहां प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘आज का दिन 26 जून एक और वजह से जाना जाता है। जो लोकतंत्र हमारा गौरव है, जो लोकतंत्र हर भारतीय के DNA में है, आज से 47 साल पहले इसी समय उस लोकतंत्र को बंधक बनाने, लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया गया था.’

भारत की उन्नति पर बोले पीएम

इस संबोधन में पीएम मोदी ने इक्कीसवी सदी के भारत पर बात की. जहां प्रधानमंत्री ने जर्मनी में भारत में हुए बदलावों और उपलब्धियों पर बात की. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज 21वीं सदी का भारत, चौथी औद्योगिक क्रांति में, इंडस्ट्री 4.0 में, पीछे रहने वालों में नहीं बल्कि इस औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व करने वालों में से एक है। सूचान प्रौद्योगिकी में, डिजिटल टेक्नॉलोजी में भारत अपना परचम लहरा रहा है.’ इतना ही नहीं भारत के ग्रामीण विकास के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज भारत के हर गांव तक बिजली पहुंच चुकी है। आज भारत का लगभग हर गांव, सड़क मार्ग से जुड़ चुका है। आज भारत के 99% से ज्यादा लोगों के पास क्लीन कुकिंग के लिए गैस कनेक्शन है। आज भारत का हर परिवार बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ा हुआ है.’

“होता है, चलता है, ऐसे ही चलेगा”- पीएम नरेंद्र मोदी

इस सम्बोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के भारत के बारे में बताते हुए कहा, ‘आज का भारत “होता है, चलता है, ऐसे ही चलेगा” वाली मानसिकता से बाहर निकल चुका है. प्रधानमंत्री कहते हैं, “आज भारत ‘करना है’ ‘करना ही है’ और ‘समय पर करना है’ का संकल्प रखता है.”

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement