नई दिल्ली: हमारे देश में 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. वहीं पीएम मोदी ने इस मौके पर भारतीय हॉकी से संन्यास ले चुके खिलाड़ी पीआर श्रीजेश और उनके परिवार से मुलाकात किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी श्रीजेश के परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते रहे है. इस क्लिप में […]
नई दिल्ली: हमारे देश में 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. वहीं पीएम मोदी ने इस मौके पर भारतीय हॉकी से संन्यास ले चुके खिलाड़ी पीआर श्रीजेश और उनके परिवार से मुलाकात किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी श्रीजेश के परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते रहे है. इस क्लिप में पीएम मोदी श्रीजेश की तरफ इशारा करते है और उनके बेटे श्रीयांश से पूछते हैं कि ‘ये आपको मारता भी है? इस बात को सुनते ही श्रेयांश ने हां कहा.
इसके बाद वहां पर मौजूद सभी लोगों को हंसी आ गई. इतना ही नहीं पीएम मोदी श्रेयांश को अपने हाथों से मिठाई भी खिलाते हैं और पूछते है कि आप दोनों में से कौन के बीच में लड़ाई होती है तो कौन जीतता है. हालांकि पीएम ने आगे यह भी कहा कि आप यहीं पर रुक जाओ और बाकियों को जाने दो.
बता दें कि श्रीजेश का नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया था. उन्होंने कहा था कि वह अगले दो-तीन महीने खुद को मानसिक रूप से तैयार करेंगे, ताकि वो खिलाड़ी से कोच बन सकें. वहीं इसके बाद भारतीय हॉकी टीम के रोड शो करने से श्रीजेश काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने कहा कि देश के लिए कड़ी मेहनत करना, बलिदान देना और फिर पदक जीतना, यह सिर्फ और सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि देश के लिए है. तो, इस खुशी का हिस्सा बनने के बाद खुशी दोगुनी हो गई है.