फ्रांस से UAE के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, अबूधाबी एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

नई दिल्ली। फ्रांस के दो दिवसीय दौरा खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच चुके हैं. अबूधाबी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. अपने यूएई दौरे के दौरान पीएम मोदी राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात करेंगे. इस दौरान भारत और संयुक्त अरब […]

Advertisement
फ्रांस से UAE के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, अबूधाबी एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

Vaibhav Mishra

  • July 15, 2023 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। फ्रांस के दो दिवसीय दौरा खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच चुके हैं. अबूधाबी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. अपने यूएई दौरे के दौरान पीएम मोदी राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात करेंगे. इस दौरान भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते भी होंगे.

यूएई यात्रा से पहले ये कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर रवाना होने से पहले एक बयान जारी कर कहा कि ‘मैं अपने मित्र शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान से मुलाकात करने के लिए उत्साहित हूं.’ पीएम मोदी ने कहा कि ‘दोनों देश व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, फिनटेक, रक्षा, सुरक्षा और लोगों के बीच परस्पर मजबूत संबंधों जैसे व्यापक क्षेत्रों में सक्रिय हैं.’

फ्रांस के दौरे पर गए थे पीएम

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी दो दिन की फ्रांस यात्रा संपन्न कर संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे हैं. फ्रांस में उन्होंने पेरिस में बैस्टिल दिवस परेड में हिस्सा लिया. इसके साथ ही राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

PM Modi’s France Visit: पेरिस से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान- अब फ्रांस में भी UPI से हो सकेगा लेनदेन

Advertisement