नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज बुधवार (26 जुलाई) को दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी) परिसर राष्ट्र को समर्पित करने पहुंचे है। वहीं प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन के लिए आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स पहुंच गए है। यहां पहुंचकर उन्होंने कॉम्प्लेक्स में हवन और पूजा-पाठ में भी हिस्सा लिया। बता दें कि इस परिसर में सितंबर में जी-20 नेताओं की बैठक प्रस्तावित है।
पीएमओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस परियोजना को करीब 2,700 करोड़ रुपये की लागत से एक राष्ट्रीय परियोजना के रूप में विकसित किया गया था। बताया जा रहा है कि करीब 123 एकड़ के परिसर क्षेत्र के साथ, आईईसीसी परिसर को भारत के सबसे बड़े एमआईसीई (बैठकें, सम्मेलन, प्रोत्साहन और प्रदर्शनी) गंतव्य के रूप में विकसित किया है। भारत सरकार ने जनवरी, साल 2017 में प्रगति मैदान के पुनर्विकास के लिए भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विश्वस्तरीय आईईसीसी स्थापित करने पर सहमति जताई थी।
बता दें कन्वेंशन सेंटर भवन का वास्तुशिल्प डिजाइन भारतीय परंपराओं से प्रेरित है। इसके अलावा इमारत का आकार शंख के जैसा है। साथ ही ‘जीरो टू इसरो ‘ यह अंतरिक्ष में भारत की उपलब्धि को दर्शाता है। वहीं दूसरी तरफ, पंचमहाभूत आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी तत्व के सार्वभौमिक आधार को भी रेखांकित किया गया है। बहुउद्देश्यीय हॉल और प्लेनरी हॉल में लगभग 7,000 लोग बैठ सकेंगे, एम्फीथिएटर 3,000 लोगों की संयुक्त क्षमता है। जहां ऑस्ट्रेलिया के मशहूर सिडनी ओपेरा हाउस की बैठक क्षमता 55,00 है।
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…