Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी की समर्थकों से अपील, सोशल मीडिया से हटा सकते हैं ‘मोदी का परिवार’

पीएम मोदी की समर्थकों से अपील, सोशल मीडिया से हटा सकते हैं ‘मोदी का परिवार’

Modi Ka Parivar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने समर्थकों से अपने-अपने सोशल मीडिया से ‘मोदी का परिवार’ हटा लेने की अपील की है। उन्होंने ‘मोदी का परिवार’ टैग लाइन को लेकर कहा कि मैं आपसे यह अनुरोध करता हूं कि अब आप अपने सोशल मीडिया साइट से मोदी का परिवार हटा सकते हैं। मुझे ताकत […]

Advertisement
नरेंद्र मोदी
  • June 11, 2024 8:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Modi Ka Parivar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने समर्थकों से अपने-अपने सोशल मीडिया से ‘मोदी का परिवार’ हटा लेने की अपील की है। उन्होंने ‘मोदी का परिवार’ टैग लाइन को लेकर कहा कि मैं आपसे यह अनुरोध करता हूं कि अब आप अपने सोशल मीडिया साइट से मोदी का परिवार हटा सकते हैं।

मुझे ताकत मिली है

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है कि चुनाव अभियान के दौरान पूरे भारत के लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा। इससे मुझे बहुत ताकत मिली। भारत की जनता ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है, और हमें अपने देश की भलाई के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है।

एक परिवार के रूप में अटूट हुआ बंधन

पीएम मोदी ने आगे लिखा है कि हम सभी के एक परिवार होने का संदेश प्रभावी ढंग से दिए जाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देता हूं और अनुरोध करता हूं कि अब आप अपनी सोशल मीडिया संपत्तियों से ‘मोदी का परिवार’ हटा दें। डिस्प्ले नाम बदल सकता है लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयासरत एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट बना हुआ है।

 

सारे शिकवे भुलाकर चाचा पशुपति ने भतीजे चिराग को दी बधाई, जताई बड़ी उम्मीद

 

Advertisement