Inkhabar logo
Google News
छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा टूटने पर पीएम मोदी ने मांगीं माफी

छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा टूटने पर पीएम मोदी ने मांगीं माफी

मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग मे टूटकर गिर गई थी। प्रतिमा के गिरने की वजह अभी पता नहीं चल पाया है । शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के बाद राज्य में घमासान मचा गया था। शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने महाराष्ट्र दौरे के दौरान इस घटना को लेकर लोगो से माफी मांगी । उन्होंने माफी मांगते हुए कहा है कि हमारे लिए शिवाजी आराध्य हैं।

शुक्रवार को पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के पालघर में कहा, ” मैं आज अपनी दिल की भावनाएं व्यक्त करना चाहता हूं। जब 2013 में भाजपा ने मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया, तो सबसे पहले मैं रायगढ़ किला गया। किले में जाकर छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि के सामने बैठकर प्रार्थना की और उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा की छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ एक नाम नहीं हैं, हमारे आराध्य देवता हैं। आज मैं अपने आराध्य देव की चरणों में मस्तक नवाकर माफी मांगता हूं।

सावरकर को लोग क्यों देते हैं गाली

माफी मांगने के बाद प्रधानमंत्री ने वीर सावरकर के बारे में भी बात की ,उनेहोंने कहा कुछ लोग वीर सावरकर को गाली देते रहते हैं लेकिन उनके अपमान के लिए माफी मांगने को तैयार नहीं हैं। उनेहोंने न्यू इंडिया के बारे मे भी बीत की। न्यू इंडिया के बारे मे बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि न्यू इंडिया’ अपनी शक्ति जानता है और अब गुलामी की जंजीरों से आजाद है।

पीएम मोदी महाराष्ट्र के लिए बड़े फैसले लिए

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के लिए वाधवन बंदरगाह की आधारशिला रखी। इस परियोजना की कुल लागत लगभग 76,000 करोड़ रुपये है। पीएम मोदी ने बताया कि महाराष्ट्र के लिए बड़े फैसले लिए गए हैं। वाढवण पोर्ट की आज नींव रखी गई है। वाढवण पोर्ट देश मे अब तक का सबसे बड़ा कंटेनर पोर्ट होगा।

अजित पवार ने मांगी माफी

सिंधुदुर्ग में शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना पर डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी माफी मांगी । अजित पवार ने कहा की दो-तीन दिन पहले छत्रपति शिवाजी महाराज का प्रतिमा गिर गई। मैें महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम, महाराष्ट्र के 13 करोड़ लोगों से माफी मांगता हूं. छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र के देवता हैं। इसके लिए जो भी दोषी होगा उसे सजा जरूर मिलेगी.

यह भी पढ़ें-

हरियाणा: मोदी-शाह का मास्टर प्लान, नेताओं के बेटे बेटियों पर लगाएंगे दांव, 30 फीसद नये चेहरे

Tags

inkhabarmaharashtraPM modiShivaji's statue
विज्ञापन