Inkhabar logo
Google News
गाड़ी से उतरकर दिव्यांग लड़की से मिलने पहुंचे PM मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति, बच्ची ने दोनों को दी खास तस्वीर

गाड़ी से उतरकर दिव्यांग लड़की से मिलने पहुंचे PM मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति, बच्ची ने दोनों को दी खास तस्वीर

नई दिल्लीः स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज इस समय भारत दौरे पर आए हुए हैं। गुजरात वडोदरा में आज पीएम मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति ने टाटा कॉम्प्लेक्स सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान स्पेन के राष्ट्रपति पीएम मोदी के साथ एक रोड शो में भी शामिल हुए। उनका ये रोड शो वडोदरा एयरपोर्ट से टाटा के प्लांट तक लगभग पौने तीन किलोमीटर का रहा।

इस रोड शो को लेकर वडोदरा के लोगों में काफी उत्साह दिखा। भारी संख्या में लोग पीएम मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति को देखने के लिए इकट्ठा हुए थे। इस बीच एक दिव्यांग लड़की ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज को खास गिफ्ट दिया।

पीएम ने बच्ची से मिलाया हाथ

पीएम मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज के रोड शो का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। दोनों गाड़ी से उतरकर एक दिव्यांग लड़की से मिलने पहुंचे। बच्ची ने उन्हें उनकी तस्वीरें दी। उन्होंने गाड़ी से उतरकर बच्ची को धन्यवाद किया। पीएम मोदी और राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज लड़की से हाथ मिलाते हैं, जिसके बाद वीडियो में लड़की काफी खुश नजर आती है।

चार दिन में बनाई तस्वीर

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति श्री पेड्रो सांचेज़ से मुलाकात के बाद लड़की ने बताया कि पहले उन्होंने स्केच लिया और फिर नीचे आए। दोनों ने मुझसे हाथ मिलाया और मुझसे बात की। उन्होंने मुझे धन्यवाद भी दिया, मुझे बहुत खुशी हुई। उन्होंने मुझसे मेरा नाम पूछा और यह भी पूछा कि मैं कहाँ से हूँ। उन्होंने मुझे स्पेन के पीएम से भी मिलवाया। जब मुझे पता चला कि वे वडोदरा आ रहे हैं, तो मैंने चार दिन में फोटो तैयार कर ली।

ये भी पढ़ेः- दुश्मनों के होश उड़ा देगा C-295, जानिए क्यों इतना खास है ये एयरक्राफ्ट

2025 में होगी जनगणना, धर्म-कास्ट के असल आंकड़े होंगे साफ! 2028 में पूरा होगा परिसीमन

Tags

hindi newsinkhabarPM Modi road showPM Modi Vadodara RoadshowSpain President Pedro Sanchez
विज्ञापन