Advertisement

केशव मौर्य से नहीं मिले पीएम मोदी और शाह, खाली हाथ लौटे यूपी

नई दिल्ली/लखनऊ: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बगावती तेवर ढीले पड़ गए हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले केशव को दिल्ली आलाकमान से ज्यादा भाव नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित […]

Advertisement
केशव मौर्य से नहीं मिले पीएम मोदी और शाह, खाली हाथ लौटे यूपी
  • July 17, 2024 10:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली/लखनऊ: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बगावती तेवर ढीले पड़ गए हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले केशव को दिल्ली आलाकमान से ज्यादा भाव नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का वक्त मांगा था. लेकिन दोनों शीर्ष नेताओं से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. जिसके बाद अब वह खाली हाथ वापस यूपी के लिए रवाना हो गए हैं.

जेपी नड्डा ने सुनाया पीएम का संदेश

जानकारी के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केशव मौर्य को पीएम मोदी का संदेश सुनाया है. इसके साथ ही उन्हें अपने पद पर बने रहने के लिए भी कहा है. मालूम हो कि केशव प्रसाद मौर्य साल 2017 से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में डिप्टी सीएम हैं. 2022 के विधानसभा में अपनी सीट हारने के बाद भी उनपर आलाकमान ने भरोसा जताया था और उप-मुख्यमंत्री की कुर्सी दी थी. बता दें कि केशव बीते कई दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए थे. उन्होंने मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.

केशव ने क्यों अपनाया था बागी तेवर?

बता दें कि 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त केशव प्रसाद मौर्य भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष थे. इस चुनाव में पार्टी को बंपर जीत मिली थी, लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर योगी आदित्‍यनाथ को बिठा दिया गया. इसके बाद 2022 के चुनावों में जब केशव को हार का सामना करना पड़ा तब भी उन्होंने दबी आवाज में कहा कि वो हारे नहीं, साजिश के तहत हराए गए हैं. इसके बाद उनकी स्थिति पार्टी में कमजोर हो गई थी. लेकिन अब लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद जब पार्टी के अंदरखाने सीएम योगी की स्थिति कमजोर बताई जा रही है. तो केशव मौर्य ने बगावती तेवर अपनाकर अपनी खोई हुई ताकत वापस पाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें-

राज्यसभा में भी कमजोर हुई भाजपा, अब नहीं चलेगी मनमानी!

Advertisement