Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तौकीर रजा ने PM मोदी और RSS को ललकारा, मुस्लिम बेटियां और मस्जिद नहीं है सुरक्षित

तौकीर रजा ने PM मोदी और RSS को ललकारा, मुस्लिम बेटियां और मस्जिद नहीं है सुरक्षित

नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहने वाले इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर मुसलमानों को भड़काने के लिए विवादित बयान दिया है। तौकीर रजा ने बीजेपी, पीएम मोदी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर कोई भीड़ आप पर हमला करती […]

Advertisement
Tauqeer Raza targets PM Modi and RSS, Muslim daughters and mosques are not safe
  • September 25, 2024 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहने वाले इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर मुसलमानों को भड़काने के लिए विवादित बयान दिया है। तौकीर रजा ने बीजेपी, पीएम मोदी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर कोई भीड़ आप पर हमला करती है तो उनमें से एक को पकड़ लें और उसे तब तक पीटते रहें जब तक वह मर न जाए. कहीं वह मर न जाये. इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय से पीएम मोदी का इस्तीफा मांगा और दिल्ली को घेरने की बात कही. अब इस बयान पर हिंदू महासभा ने पलटवार किया है.

 

मस्जिद बनाते हैं

 

हिंदू महासभा नेता शिशिर चतुर्वेदी ने मौलाना तौकीर रजा को चुनौती देते हुए कहा, ‘वाह मौलाना तौकीर रजा, तुम अपनी पहचान छिपाकर लैंड जिहाद, रेल जिहाद, थूक जिहाद और लव जिहाद करते हो। आप कहते हैं कि कश्मीर में आपको मंदिरों, मूर्तियों, पूजा-पाठ से नफरत है, लेकिन आप मस्जिद बनाते हैं। दंगा, दंगा, पथराव. सेना पर पत्थर फेंको, पुलिस पर पत्थर फेंको और तुम कहते हो कि मोदी योगी नफरत फैला रहे हैं. मैं आपको बताना चाहूंगा कि तौकीर रजा ने ऐलान किया है कि आप दिल्ली को घेरेंगे.

 

फैसला दे रही है

 

तौकीर रजा ने कहा कि देश में मुस्लिम बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. मस्जिद सुरक्षित नहीं है. कोर्ट सरकार के दबाव में फैसला दे रही है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ जो कुछ भी हो रहा है वह देशद्रोह का हिस्सा है और यह सब योजनाबद्ध है. वे मुसलमानों को इन चीजों में फंसाना चाहते हैं।’ हमें सावधान रहने की जरूरत है. बताया जा रहा है कि तौकीर रजा का यह वायरल वीडियो महाराष्ट्र के औरंगाबाद का है। जहां उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.

 

बयान दिया था

 

वहीं इससे पहले तौकीर रजा ने प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर भी विवादित बयान दिया था. उन्होंने पीएम मोदी को देशद्रोही और आरएसएस को आतंकवादी संगठन बताया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार देश में शांति चाहती है तो इस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. उन्होंने आरएसएस के साथ-साथ वीएचपी, बजरंग दल पर भी बातचीत करने और आपराधिक संगठन के ऐसे हिंदू अनुयायियों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही.

 

ये भी पढ़ें: युवाओं ने BJP की लगा दी वाट, भागना पड़ा मुंह छिपाकर, क्या किया शर्मसार करने वाला काम?

Advertisement