नई दिल्ली। पीएम मोदी इस समय दो दिवसीय फ्रांस दौरे पर गए हुए हैं. यहां पर पीएम मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कार ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से नवाजा गया. अब खबर सामने आ रही है, पीएम मोदी जल्द ही एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं.
बता दें कि जल्द ही दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स सम्मेलन होने वाला है. ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ कई देशों के शीर्ष नेता शामिल होंगे. दरअसल भारत ने प्रधानमंत्री मोदी के ब्रिक्स सम्मेलन में मौजूद रहने की पुष्टि कर दी है.
वहीं दूसरी तरफ रूसी प्रतिनिधि क्रेमलिन ने भी राष्ट्रपति पुतिन के जाने की पुष्टि कर दी है. ऐसे में दोनों भारत और रूस के शीर्ष नेता की मुलाकत जल्द ही एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर हो सकती है. इस अंतर्राष्ट्रीय मंच पर रूस-यूक्रेन वॉर समेत भारत-रूस संबंध पर चर्चा हो सकती है.
गौरतलब है पीएम मोदी फ्रांस दौरे पर हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने ट्वीट में कहा कि, भारत विश्व इतिहास में एक विशालकाय, भविष्य के लिए निर्णायक भूमिका निभाने वाला देश, रणनीतिक साझेदार और मित्र है।भारत को 14 जुलाई के परेड में सम्मानित मुख्य अतिथी के रुप में देखकर हमे खुशी हो रही है। भारतीय सेना के पंजाब रेजिमेंट ने फ्रांस में बैस्टिल डे परेड के दौरान चैंप्स-एलिसीस के साथ मार्च किया। परेड का नेतृत्व कैप्टन अमन जगताप कर रहे थे। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी को गले लगाकर स्वागत किया।
PM Modi France Visit: दो दिवसीय दौरे पर पेरिस पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
बीजेपी को परेशानी में डालने वाले इस दल का नाम हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) है।…
Virat Kohli vs Sam Konstas: मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टस…
सुप्रिया सुले ने कहा, ''ईवीएम गड़बड़ी का पूरा मामला बेहद परेशान करने वाला है. इस…
सांसद इकरा हसन का नाम कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और शायर इमरान प्रतापगढ़ी के साथ…
बांग्लादेश के बंदरबन जिले में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ईसाई त्रिपुरा समुदाय के 17…
मामला ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईकोटेक-1 का है। यहां मंगोलपुरी निवासी सुमन का शव 25…