Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी और पुतिन की हो सकती है मुलाकात

ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी और पुतिन की हो सकती है मुलाकात

नई दिल्ली। पीएम मोदी इस समय दो दिवसीय फ्रांस दौरे पर गए हुए हैं. यहां पर पीएम मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कार ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से नवाजा गया. अब खबर सामने आ रही है, पीएम मोदी जल्द ही एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से […]

Advertisement
ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी और पुतिन की हो सकती है मुलाकात
  • July 14, 2023 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। पीएम मोदी इस समय दो दिवसीय फ्रांस दौरे पर गए हुए हैं. यहां पर पीएम मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कार ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से नवाजा गया. अब खबर सामने आ रही है, पीएम मोदी जल्द ही एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं.

अफ्रीकी महाद्वीप पर होगी मुलाकात

बता दें कि जल्द ही दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स सम्मेलन होने वाला है. ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ कई देशों के शीर्ष नेता शामिल होंगे. दरअसल भारत ने प्रधानमंत्री मोदी के ब्रिक्स सम्मेलन में मौजूद रहने की पुष्टि कर दी है.

इन गंभीर मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

वहीं दूसरी तरफ रूसी प्रतिनिधि क्रेमलिन ने भी राष्ट्रपति पुतिन के जाने की पुष्टि कर दी है. ऐसे में दोनों भारत और रूस के शीर्ष नेता की मुलाकत जल्द ही एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर हो सकती है. इस अंतर्राष्ट्रीय मंच पर रूस-यूक्रेन वॉर समेत भारत-रूस संबंध पर चर्चा हो सकती है.

राष्ट्रपति मैक्रों ने की भारत की तारीफ

गौरतलब है पीएम मोदी फ्रांस दौरे पर हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने ट्वीट में कहा कि, भारत विश्व इतिहास में एक विशालकाय, भविष्य के लिए निर्णायक भूमिका निभाने वाला देश, रणनीतिक साझेदार और मित्र है।भारत को 14 जुलाई के परेड में सम्मानित मुख्य अतिथी के रुप में देखकर हमे खुशी हो रही है। भारतीय सेना के पंजाब रेजिमेंट ने फ्रांस में बैस्टिल डे परेड के दौरान चैंप्स-एलिसीस के साथ मार्च किया। परेड का नेतृत्व कैप्टन अमन जगताप कर रहे थे। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी को गले लगाकर स्वागत किया।

PM Modi France Visit: दो दिवसीय दौरे पर पेरिस पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

Advertisement