नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: देश में सियासी पारा बढ़ा हुआ है। लोकसभा इलेक्शन 2024(Lok Sabha Election) को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल का कूच बिहार गुरुवार को आम चुनाव के लिए सियासी संग्राम का केंद्र बनने जा रहा है। इसमें पीएम मोदी और […]
नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: देश में सियासी पारा बढ़ा हुआ है। लोकसभा इलेक्शन 2024(Lok Sabha Election) को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल का कूच बिहार गुरुवार को आम चुनाव के लिए सियासी संग्राम का केंद्र बनने जा रहा है। इसमें पीएम मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोनों इस निर्वाचन क्षेत्र में जनसभा करने के लिए तैयार हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस चुनावी मौसम में ये पहली बार है कि प्रधानमंत्री मोदी और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष एक ही दिन एक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। जहां TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी दोपहर के लगभग कूचबिहार में एक जनसभा करने वाली हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 3 बजे निर्वाचन क्षेत्र के रासलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जो कि 30 किलोमीटर दूर है।
बता दें कि 2019 में, BJP ने रिकॉर्ड बनाते हुए बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 18 सीटों पर जीत हासिल की थी। उत्तर बंगाल में BJP ने आठ में से सात सीटें जीती थी। पूर्वी राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी इस साल कम से कम 25 सीटें जीतने का प्लान बना रही है। हालांकि भाजपा 2021 के चुनावों में बंगाल की 294 विधानसभा सीटों में से केवल 77 सीटें जीत सकी थी, वहीं टीएमसी ने 213 सीटें जीती थी।
क्या कोविड के वक्त भ्रामक दावों से रामदेव ने लोगों की जान से खिलवाड़ किया? जानें लोगों की राय
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, गौरव वल्लभ ने छोड़ी पार्टी