नई दिल्ली, गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. राज्य में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. जानाकारी के मुताबिक इस महीने के आखिरी में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) गुजरात दौरे पर जा सकते है. इस दौरे में वो विभिन्न आधकारिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और चुनाव से जुड़ी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रधानंमत्री और गृहमंत्री का गुजरात दौरा अलग-अलग समय पर होगा. गृहमंत्री अमित शाह जहां इसी हफ्ते गुजरात दौरे पर जा सकते है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी इस महीनें के आखिरी में गुजरात जा सकते है. बता दे कि प्रधानमंत्री ने पिछले महींने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम (Assembly Election Results) आने के बाद भी गुजरात का दौरा किया था. जिसमें उन्होंने अहमदाबाद में एक रोड शो भी किया था।
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी युवा मोर्चा बुधवार को अहमदाबाद में बाइक रैली आयोजित करने वाली है. जिसमें युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejashwi Surya) के भी शामिल होने की जानकारी मिल रही है. बताया जा रहा है कि ये रैली राज्य के 90 विधानसभा सीटों तक होते हुए जाएगी।
गौरतलब है कि 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को पाटीदार आंदोलन (Patidar Movement) की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी 100 सीटों के अंदर ही रह गई थी. हालांकि 182 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 99 सीटों पर जीत कर पूर्ण बहुमत हासिल किया था. वहीं कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी।
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…