नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में आज(25 जनवरी) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी का स्वागत किया। बता दें, इस साल मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी गणतंत्र दिवस की परेड 2023 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इससे पहले भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने अगले 5 वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को 12 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक ले जाने समेत 5 समझौतों पर हस्ताक्षर किये.
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने भी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारत, सरकार और लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उनके शब्दों में, ‘मेरे लिए सम्मानित अतिथि बनना और गौरवशाली राष्ट्रीय दिवस में हिस्सा लेना सौभाग्य है. मिस्र और भारत के संबंधों की विशेषता संतुलन और स्थिरता है.’
इसी कड़ी में भारत और मिस्र के बीच पांच अहम करार पर हस्ताक्षर भी हुए हैं. जहां दोनों देशों ने द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्षों का उत्सव मनाया. इस अवसर पर एक डाक टिकट भी जारी किया गया.
दोनों नेताओं भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने अपने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान राजनीतिक और सुरक्षा सहयोग, आर्थिक जुड़ाव और वैज्ञानिक सहयोग, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संपर्क तथा क्षेत्रीय और वैश्विक विकास को लेकर द्विपक्षीय चर्चा की गई. बहुपक्षीय मंचों, विशेष रूप से G20 में दोनों पक्षों ने सहयोग को लेकर भी वार्ता की. गौरतलब है कि मिस्र G20 में अतिथि देश के रूप में शामिल होगा. जहाँ मिस्र भारत की विकासशील देशों से जुड़ी पहल वायस ऑफ ग्लोबल साउथ को G20 चर्चाओं में ले जाने के प्रयास में भी शामिल होगा।
संयुक्त प्रेस वक्तव्य में प्रधानमंत्री ने राजनीतिक, सुरक्षा, रक्षा, ऊर्जा और आर्थिक क्षेत्रों को शामिल करते हुए रणनीतिक साझेदारी के लिए भारत-मिस्र संबंध के उन्नयन की घोषणा की है. भारत और मिस्र ने इस दौरान साइबर सुरक्षा, संस्कृति, सूचना प्रौद्योगिकी, युवा मामलों पर सहयोग और प्रसारण के क्षेत्र में समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…