लखनऊ: गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सदियों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त में बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित की। इस अवसर पर मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए, जहां देशभर से लाखों भक्त अपनी श्रद्धा व्यक्त करने पहुंचे।
राष्ट्रीय एकता का प्रतीक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पावन अवसर पर प्रदेशवासियों और देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कई महत्वपूर्ण संदेश दिए. उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने का पुण्य प्राप्त हुआ है। यह पर्व सामाजिक और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे तीर्थ स्थल और मंदिर स्वच्छ बने रहें।” उन्होंने लोगों से प्लास्टिक का उपयोग न करने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।
इस बार मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में भक्तों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी गई। इसके साथ ही प्रयागराज में महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के आयोजन ने इसे और भी खास बना दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, “मकर संक्रांति भारत की परंपराओं का पर्व है, जो सूर्य देवता को अर्पण का प्रतीक है। इस बार महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।”
PM मोदी ने दी शुभकामनाएं
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद मंदिर प्रशासन और स्वयंसेवी संगठनों ने व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखा। वहीं PM मोदी ने भी देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी है. पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा “उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।” वहीं महाकुंभ अमृत स्नान और मरक संक्रांति के अवसर पर देशभर में उत्साह का माहौल है और सभी त्योहार का आनंद उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में Apple के CEO की पत्नी लॉरेन पॉवेल नहीं कर पाईं स्नान, वजह जान चौंक जाएंगे