पीएम मोदी और शेख हसीना, कोलकाता और बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिम औद्योगिक शहर खुलना के बीच एक नई यात्री ट्रेन सेवा की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शुरुआत की.
नई दिल्ली. पीएम मोदी और बांगलादेशी पीएम ने आज बंधन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर नई ट्रेन सेवा की शुरुआत की है. ये नई ट्रेन सेवा कोलकाता से बांग्लादेश के खुलना के बीच चलेगी. पीएम मोदी और शेख हसीना, कोलकाता और बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिम औद्योगिक शहर खुलना के बीच एक नई यात्री ट्रेन सेवा की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शुरुआत की.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी, हसीना व पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक साथ ट्रेन के शुभारंभ में हरी झंडी दिखाई. बांग्लादेश रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार ट्रेन का नाम ‘बंधन एक्सप्रेस’ है. रेलवे विभाग के अनुसार इस रेल का संचालन 177 किमी लंबे खुलना-कोलकाता रेल मार्ग पर होगा. वहीं आम यात्री 16 नवंबर से इस क्रास कंट्री सेवा का लाभ उठा सकेंगे. ट्रेन दिन में 11 बजे कोलकाता से रवाना होगी और 4:30 घंटे के सफर के बाद खुलना पहुंचेगी.
#WATCH Live via ANI FB: Joint launch of connectivity projects by PM Modi, Bangladeshi PM Sheikh Hasina & West Bengal CM Mamata Banerjee via video conference. https://t.co/3mo97GEPcV pic.twitter.com/wVh0fJtz8u
— ANI (@ANI) November 9, 2017
ज्यादा जानकारी का इंतजार है.