पीएम मोदी-अमित शाह तुरंत बांग्लादेश जाएं…. उद्धव ठाकरे ने क्यों की ऐसी मांग?

मुंबई/नई दिल्ली: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बने हालात को लेकर विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार को घेर रहा है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने बुधवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता की अदालत सबसे बड़ी होती है. सरकार को कभी भी जनता के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए.

उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की रक्षा करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को तुरंत वहां पर जाना चाहिए. उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के एक बयान को लेकर भी बवाल खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में जो हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं, वैसे ही प्रदर्शन भारत में भी हो सकते हैं.

अभी भारत में हैं शेख हसीना

बता दें कि बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में हिंसा आंदोलन हुआ, इसके बाद सोमवार- 5 अगस्त को पीएम शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देकर बहन के साथ भारत आ गईं. वही, बांग्लादेश में आंदोलन का नेतृत्व करने वाले छात्रों की सिफारिश के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार कल-8 अगस्त को शपथ ले सकती है.

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी चाहें तो 24 घंटे में शेख हसीना को फिर से मिल जाएगी बांग्लादेशी PM की कुर्सी!

Tags

Amit ShahBangladesh ViolenceinkhabarPM modisheikh hasinaUddhav Thackerayअमित शाहइनखबरउद्धव ठाकरेपीएम मोदी
विज्ञापन