नई दिल्लीः देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में पूरे देश की जनता उमड़ पड़ी है. ना केवल दिल्ली बल्कि देश के अन्य राज्यों से भी लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हो रहे हैं. सिर्फ लोग ही नहीं बल्कि राज्यों के सीएम, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह भी सिक्योरिटी की परवाह किए बिना अपने शानदार व्यक्तित्व से लोगों के दिलों में छाप छोड़ने वाले अटल जी की अंतिम यात्रा में पैदल ही शामिल हुए.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिता तुल्य अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में पैदल ही शामिल हुए. पीएम मोदी औऱ पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के रिश्तों के बीच वात्सल्य किसी से छिपा नहीं हैं. अटलजी के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि मैंने पिता तुल्य अटल जी को खो दिया. साथ ही उन्होंने कई भावुक ट्वीट भी किए जो दर्शाता है कि पीएम मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी के बीच रिश्ते कैसे थे.
बता दें कि देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने गुरुवार को एम्स में शाम पांच बजकर पांच मिनट पर आखिरी सांस ली. पूर्व पीेएम अटल बिहारी वाजपेयी की मृत्यु के बाद से पूरे देश शोकाकुल है. उनका पार्थिव शरीर कल रात उनके आवास पर रखा गया था और आज सुबह उनका शव दीनदयाल उपाध्याय स्थित बीजेपी मुख्यालय लाया गया. जिसके बाद अब अटल जी की अंतिम यात्रा में लगभग पूरी कैबिनेट शामिल है. कुछ देर में उनका अंतिम संस्कार स्मृति स्थल पर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Atal Bihari Vajpayee death: अखबारों के फ्रंट पेज पर दिखा अटल बिहारी वाजपेयी के जाने का दर्द
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…