PM Modi: पीएम मोदी के गुरुग्राम आगमन को लेकर एडवाइजरी जारी, इन रास्तों में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोमवार को गुरुग्राम आगमन का कार्यक्रम तय है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। भारी वाहनों के गुरुग्राम में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड़ एवं बल्लभगढ़-सोहना रोड़ पर भी भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगी रहेगी। पुलिस ने लोगों […]

Advertisement
PM Modi: पीएम मोदी के गुरुग्राम आगमन को लेकर एडवाइजरी जारी, इन रास्तों में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

Sachin Kumar

  • March 10, 2024 10:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोमवार को गुरुग्राम आगमन का कार्यक्रम तय है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। भारी वाहनों के गुरुग्राम में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड़ एवं बल्लभगढ़-सोहना रोड़ पर भी भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगी रहेगी। पुलिस ने लोगों को एडवाइजरी के मुताबिक ही यात्रा का प्लान बनाने का निर्देश जारी कर दिया है।

गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड़ एवं बल्लभगढ़-सोहना रोड़ पर भी भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगी रहेगी। सभी भारी वाहन गुरुग्राम की सीमा में प्रवेश करने के लिए राजधानी दिल्ली के रास्ते या केजीपी एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गंतव्य के लिए यात्रा कर सकते हैं। उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि वह अपनी यात्रा प्लान करने से पहले यातायात एडवाइजरी को ध्यान में रखें ताकि उन्हें यातायात के दौरान किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

बता दें कि गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे पर रोड शो के बाद सेक्टर-84 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा होगी। जिसके चलते फरीदाबाद पुलिस भी सतर्कता बरत रही है।

Advertisement