नई दिल्ली. PM Modi Adds Chowkidar Name On Twitter: कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ की कीट बीजेपी ने मैं भी चौकीदार कैंपेन से निकाल ली है. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को मैं भी चौकीदार कैंपेन शुरू किए जाने के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ दिया है. रविवार को पीएम मोदी द्वारा ट्विटर पर अपना नाम चौकीदार नरेंद्र मोदी करने के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने भी ट्विटर पर अपना नाम चौकीदार अमित शाह कर दिया. इसके बाद जेपी नड्डा और पीयूष गोयल जैसे केंद्रीय मंत्रियों ने भी ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया.
अब इस लिस्ट में कई और बीजेपी नेताओं के नाम जुड़ते जा रहे हैं, जो अपने ट्विटर हैंडल पर नाम बदल रहे हैं. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चौकीदार चोर है नारे के जवाब में मैं हूं चौकीदार कैंपेन शुरू किया है. यह कैंपेन बेहद तेजी से फैल रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस कैंपेन से बेहद तेजी से जुड़ते जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ”मैं भी चौकीदार मूवमेंट” की शुरुआत की है. जिसके बाद तमाम जगह सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा हो रही है.
वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान ‘मैं चौकीदार हूं ‘में शामिल होते लिखा है कि उन्हें इस पर गर्व है. सीएम योगी ने ट्वीटर हैंडल से कविता शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा, उत्तर प्रदेश है संकल्पित और मैं तैयार हूं, जो प्रेरणा से है बही, विकास की बयार हूं, हां, मैं भी चौकीदार हूँ…जारी रखें विकास का सफर मोदी जी के साथ.
इससे पहले पीएम मोदी ने मैं भी चौकीदार मूवमेंट की शुरुआत ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट के जरिए की. पोस्ट में पीएम मोदी की ओर से कहा गया है “हमारी सतर्कता के जरिए हम भारत को उन सभी बुरी शक्तियों से बचाने की कोशिश करेंगे जो विकास होने में बाधा उतपन्न करती हों. आपका ”मैं भी चौकीदार मूवमेंट” के लिए समर्थन भारत के विकास को सशक्त बनाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन की जानकारी देते हुए कहा ” राष्ट्र की सेवा में आपका चौकीदार मजबूती से खड़ा, लेकिन अकेला नहीं हूं. जो भी व्यक्ति गंदगी, भ्रष्टाचार, सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है. वह भी एक चौकीदार है. देश की प्रगति के लिए कठिन मेहनत करने वाला भी एक चौकीदार है. आज हर भारतीय कह रहा है कि मैं भी चौकीदार.”
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…