पीएम मोदी ने वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट को किया संबोधित, कहा-हमने ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं…

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने जनवरी में पहली बार वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ का आयोजन किया. भारत के विभिन्न राज्यों में दो सौ से ज्यादा जी20 बैठकें हुई और हमने ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को प्रमुखता दी है. उन्होंने आगे कहा […]

Advertisement
पीएम मोदी ने वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट को किया संबोधित, कहा-हमने ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं…

Deonandan Mandal

  • November 17, 2023 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने जनवरी में पहली बार वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ का आयोजन किया. भारत के विभिन्न राज्यों में दो सौ से ज्यादा जी20 बैठकें हुई और हमने ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को प्रमुखता दी है. उन्होंने आगे कहा कि नई दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन में ग्लोबल साउथ के विषयों को शामिल किया गया। उस ऐतिहासिक क्षण को मैं कभी नहीं भूल सकता जब भारत के प्रयासों से अफ्रीकी संघ को G20 की स्थायी सदस्यता मिली थी।

ग्लोबल साउथ के देशों को होना चाहिए एकजुट

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम सभी देख रहे हैं कि पश्चिम एशिया क्षेत्र की घटनाओं से नई चुनौतियां उभर रही हैं. इजरायल में 7 अक्टूबर को हुए आतंकवादी हमले को लेकर भारत ने निंदा की है और हमने संयम भी बरता है. बातचीत और कूटनीति पर हमने जोर दिया है. इजरायल-हमास के बीच संघर्ष में नागरिकों की मौत की भी हम कड़ी निंदा करते हैं. फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात करने के बाद हमने मानवीय सहायता भी भेजी है. यही वह समय है कि व्यापक वैश्विक भलाई के लिए ग्लोबल साउथ के देशों को एकजुट होना चाहिए।

आर्टिफिशियल ग्लोबल पार्टनरशिप समिट का आयोजन करेगा भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट में कहा कि भारत का मानना है कि नई तकनीक से ग्लोबल साउथ और ग्लोबल नॉर्थ के बीच अंतर नहीं बढ़ना चाहिए. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल जिम्मेदारी से किया जाए. इसे और बढ़ावा देने के लिए अगले महीने आर्टिफिशियल ग्लोबल पार्टनरशिप समिट का भारत आयोजन करेगा।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement