नई दिल्ली. PM Modi 73rd Independence Speech Big Points: पूरे देश में आज 73वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. दिल्ली के लाल किला पर पीएम मोदी ने तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया. लाल किला पहुंचने से पहले पीएम मोदी राजघाट पहुंचे और उन्होंने अहिंसा के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में छठवीं पर लाला किले के ऊपर झंडारोहण किया. पीएम मोदी ने करीब डेढ़ घंटे तक भाषण दिया और इस दौरान कई अहम मुद्दों पर बातें कहीं.
73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने लाल किला के प्राचीर से देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने 40 मिनट के भाषण में अनुच्छेद 370, 35 A, भारत की तीनों सेनाओं का प्रमुख बनाने, तीन तलाक बिल, डिजिटल इंडिया, आतंकवाद पर बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को महज 10 सप्ताह का कम समय बीता है, लेकिन सरकार ने इन 10 सप्ताह में सभी क्षेत्रों में काम किया है. 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए भाषण की 10 बड़ी बातें.
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना
भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 और 35 A का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि हम समस्याओं को ना टालते हैं ना ही पालते हैं. जो काम पिछले 70 सालों में नहीं किया उसे हमने 70 दिनों में पूरा कर दिया है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370, 35A को हटाने के लिए संसद के दोनों सदनों में दो तिहाई की बहुमत से खत्म कर दिया गया. देशवासियों ने जो काम दिया है, मैं वहीं कर रहा हूं. इससे पहले जम्मू-कश्मीर को लेकर कई सरकारों ने काम किया, लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकल सका. उन्होंने कहा कि 70 साल की व्यवस्था ने अलगाववाद को जन्म दिया. अनुच्छेद 370 अच्छा था तो स्थाई क्यों नहीं किया. उनके अंदर सुधार करने का जज्बा और हिम्मत ही नहीं थी.
तीन तलाक बिल को बताया राजनीति से ऊपर का फैसला
तीन तलाक बिल पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में मुस्लिम बेटियों के अंदर तीन तलाक का खौफ था और वो काफी समय से इसी डर में जिंदगी जी रही थीं. तीन तलाक की इस प्रथा को खत्म कर हमारी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को समान अधिकार दिया है. अगर हम सति प्रथा को खत्म कर सकते हैं और समाज से दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज उठा सकते हैं, तो हम तीन तलाक पर क्यों नहीं कानून बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर सरकार के फैसले को राजनीति के तराजू से तौलने वाला नहीं है. पीएम ने इस फैसले को राजनीति से ऊपर उठकर लिया गया फैसला बताया.
तीनों सेनाओं के प्रमुख (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) की घोषणा
पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि तीनों सेनाओं में तालमेल को बढ़ाने के लिए एक प्रमुख बनाया जाएगा. भारत की थल सेना, वायु सेना और जल सेना का एक प्रमुख बनाया जाएगा, जिसका नाम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) रखा गया है. भारतीय सेना के इतिहास में पहली बार इस तरह के पद की घोषणा की गई है. सरकार से इस कदम के चलते तीनों सेना एक साथ आगे बढ़ेंगी.
जनसंख्या विस्फोट पर फोकस
पीएम मोद ने देश में बढ़ती जनसंख्या को लेकर भी चिंका व्यक्त की. लगातार हो रहे जनसंख्या विस्फोट को लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें इस विषय पर सोचना चाहिए, देश की बढ़ती जनसंख्या आने वाली पीढ़ियों के लिए दिक्कतें खड़ी करने वाली है. अगर लोग सीमित परिवार के बारे में सोचते हैं तो इससे ना सिर्फ उनका खुद का बल्कि पूरे देश का भला होगा. जो लोग सीमित परिवार के फायदों को समझ चुके हैं उन्हें आज सम्मानित करने की जरूरत है. घर में किसी भी बच्चे के आने से पहले सोचना जरूरी है कि क्या हम उसकी परवरिश के लिए, उसकी जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार हैं. पीएम ने कहा कि सीमित परिवार रखना भी देशभक्ति से कम नहीं है.
जल संकट से निपटना होगा
भाषण में जल संकट का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में पानी बचाने के लिए अगले पांच सालों में हमें चार गुना तेजी के साथ काम करना होगा. पीएम मोदी ने मंच से हर घर जल मिशन की घोषणा की और कहा कि आगे आने वाले दिनों में सरकार इस मिशन को लेकर तेजी से काम करेगी.
भ्रष्टाचार पर बोला हमला
पीएम मोदी भ्रष्टाचाप पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि यह दीमक की तरह हमारे जीवन में घुस गया है. इसे निकालने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस प्रयास में हमें सफलताएं भी मिली हैं, लेकिन बीमारी इतनी गहरी और जटिल है कि हमें और अधिक कोशिश करने होंगी. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकारी स्तर के साथ-साथ हर स्तर पर काम करना होगा. इस बीमाररी निजात पाने के लिए देशवासियों को लगातार लड़ना पड़ेगा. 2014 में जब हमारी सरकार आई तो सरकार में बैठे बड़े-बड़े लोगों को छुट्टी कर दी गई, जो इस अभियान में रुकावट बने हुए थे.
5 ट्रिलियन इकोनॉमी का सपना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का देश बनाने के सपने को लेकर कहा कि अगर देश के 130 करोड़ लोग छोटी चीजों को अपने साथ लेकर चल पड़े तो यह सपना साकार हो जाएगा. आजादी के 70 साल बाद हमनें भारत की इकोनॉमी को 2 ट्रिलियन तक पहुंचाया है और अब सपना 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का है. पिछले कार्यकाल का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि पिछेल 5 सालों में इकोनॉमी दो ट्रिलियन से 3 ट्रिलियन पहुंच गई है. अगर हम इतना बड़ा जंप लगा सकते हैं तो अगले 5 सालों में 5 ट्रिलियन इकोनॉमी वाला देश भी बन सकते हैं.
लोगों से की अपील
पीएम मोदी ने कहा कि देश में अब दुकानदारों को नकद के लिए ना का बोर्ड लगा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि डिजिटल पेमेंट को हां और नकदी को ना करने की बात कही. साथ ही कहा कि लोग अब प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें. दुकानदार भी अपनी दुकान में प्लास्टिक के बजाए, कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करें. आगामी 2 अक्टूबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से हमे प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे.
देश की सोच अब बदल गई है
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5 साल में हमारी सरकार ने इतने विकास कार्य किए हैं कि अब लोगों की उम्मीदें हमसे बंधी हैं. अब लोग रेलवे स्टेशन के बाद एयरपोर्ट की मांग करने लगे हैं. चौड़ी सड़कें तो हैं ही, अब और ज्यादा उम्मीद है. पहले बिजली के खंबे भी नहीं थे, अब गांवों में भी 24 घंटे बिजली रहती है. पहले लोग रेलवे स्टेशन बनने से खुश हो जाते थे, लेकिन अब लोग पूछते हैं कि हमारे इलाके में वन्दे भारत कब चलेगी, सड़के फोर लेन कब होंगी. इससे पता चलता है कि देश की सोच में बदलाव आ रहा है.
किसानों के लिए योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के किसानों के आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है. हमारी सरकार ने किसानों और छोटे व्यापारियों को 60 वर्ष की आयु के बाद आर्थिक सहारा देने के लिए पेंशन का प्रावधान किया है.
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…