• होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी से मिलने के लिए 14 साल तक नंगे पांव रहने वाले रामपाल से मिले पीएम, अपने हाथों से पहनाया जूता

मोदी से मिलने के लिए 14 साल तक नंगे पांव रहने वाले रामपाल से मिले पीएम, अपने हाथों से पहनाया जूता

बता दें कि रामपाल ने 14 साल पहले कसम खाई थी कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते हैं और वो उनसे खुद नहीं मिल लेते हैं, तब तक वो जूते नहीं पहनेंगे। इस दौरान वह करीब 14 साल तक नंगे पांव रहे।

PM Modi in Haryana
inkhbar News
  • April 14, 2025 8:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

कैथल/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के कैथल के रहने वाले रामपाल कश्यप से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कश्यप को अपने हाथों से जूते पहनाए। बता दें कि रामपाल ने 14 साल पहले यह कसम खाई थी कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते हैं और वो उनसे खुद नहीं मिल लेते हैं, तब तक वो जूते नहीं पहनेंगे। इस दौरान वह करीब 14 साल तक नंगे पांव रहे।

एक्स पर ये लिखा

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला। मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाय किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।’

यह भी पढ़ें-

‘पंक्चर बनाने को मजबूर नहीं होते मुस्लिम युवा…’ वक्फ बिल पर पीएम मोदी का तंज, अब मच गया बवाल!