Inkhabar logo
Google News
PM Kisan Yojana: जानें किसानों को कब मिल सकती है 16वीं किस्त

PM Kisan Yojana: जानें किसानों को कब मिल सकती है 16वीं किस्त

नई दिल्लीः आप चाहे शहरी इलाकों में रहते हैं या फिर ग्रामीण इलाकों में, लेकिन अगर आप किसी सरकारी योजना के लिए पात्र हैं तो आप उससे जुड़कर लाभ ले सकते हैं। स्वास्थ्य, बीमा, आवास, पेंशन जैसी कई अन्य योजनाएं देश में चल रही हैं। इसी तरीके की किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चल रही है। इसमें पात्र किसानों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त दी जाती है। इसी कड़ी में इस बार 16वीं किस्त जारी होनी है, जिसकी तारीख हर कोई जानना चाहता है। चलें जानें कि 16वीं किस्त कब तक आ हो सकती है।

यह काम जरूर करा लें

अगर आप किसान योजना से जुड़े हैं, तो आपके लिए आवश्यक है कि आप भू-सत्यापन के काम को जल्दी निपटा लें। अगर किसी वजह से ये कार्य रह जाता है, तो आप किस्त के फायदे से वंचित रह सकते हैं।

16वीं किस्त उन्हीं लाभार्थियों को दी जाएगी, जो ई-केवाईसी करवा चुके होंगे। नियमों के तहत योजना से जुड़े लाभार्थियों को ये काम करवाना जरूरी है। इसलिए अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर, बैंक जाकर या नजदीकी सीएससी सेंटर से इस कार्य को निश्चित रूप से करवा सकते है।

कब मिलेगी 16वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक लाभार्थियों को 15 किस्त के पैसे आ चुके हैं। जहां पर लगभग 8 करोड़ से भी अधिक पात्र किसानों को ये लाभ मिला था। वहीं, अब सभी को 16वीं किस्त का बसब्री से इंतजार है।

बात अगर 16वीं किस्त की रिलीज होने की तारीख की करें, तो इसको लेकर कोई आधिकारिक एलान तो अभी नहीं हुआ है। पर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फरवरी-मार्च महीने में 16वीं किस्त जारी की जा सकती है, जिसमें लाभार्थियों को 2-2 हजार रुपये मिलेंगे। बता दें जैसा कि 15वीं किस्त बीती 15 नवंबर को जारी हुई थी। ऐसे में चार महीने का वक्त मार्च में पूरा होगा। इसलिए उम्मीद है कि मार्च में ये किस्त जारी की जा सकती है।

यह भी पढ़ें- http://Delhi Drug Scam Case: दिल्ली दवा घोटाला मामलें में CBI जांच के आदेश, फर्जी जांच के भी आरोप

Tags

16th installment of pm kisanekyc pm kisanekyc pm kisan status checkinkhabarLatest Utility PhotographsLatest Utility photosPm kisan 16th installment beneficiarypm kisan 16th installment beneficiary list 2024pm kisan yojana e kyc processUtility ImagesUtility Photos
विज्ञापन