नई दिल्लीः आप चाहे शहरी इलाकों में रहते हैं या फिर ग्रामीण इलाकों में, लेकिन अगर आप किसी सरकारी योजना के लिए पात्र हैं तो आप उससे जुड़कर लाभ ले सकते हैं। स्वास्थ्य, बीमा, आवास, पेंशन जैसी कई अन्य योजनाएं देश में चल रही हैं। इसी तरीके की किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चल रही है। इसमें पात्र किसानों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त दी जाती है। इसी कड़ी में इस बार 16वीं किस्त जारी होनी है, जिसकी तारीख हर कोई जानना चाहता है। चलें जानें कि 16वीं किस्त कब तक आ हो सकती है।
अगर आप किसान योजना से जुड़े हैं, तो आपके लिए आवश्यक है कि आप भू-सत्यापन के काम को जल्दी निपटा लें। अगर किसी वजह से ये कार्य रह जाता है, तो आप किस्त के फायदे से वंचित रह सकते हैं।
16वीं किस्त उन्हीं लाभार्थियों को दी जाएगी, जो ई-केवाईसी करवा चुके होंगे। नियमों के तहत योजना से जुड़े लाभार्थियों को ये काम करवाना जरूरी है। इसलिए अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर, बैंक जाकर या नजदीकी सीएससी सेंटर से इस कार्य को निश्चित रूप से करवा सकते है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक लाभार्थियों को 15 किस्त के पैसे आ चुके हैं। जहां पर लगभग 8 करोड़ से भी अधिक पात्र किसानों को ये लाभ मिला था। वहीं, अब सभी को 16वीं किस्त का बसब्री से इंतजार है।
बात अगर 16वीं किस्त की रिलीज होने की तारीख की करें, तो इसको लेकर कोई आधिकारिक एलान तो अभी नहीं हुआ है। पर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फरवरी-मार्च महीने में 16वीं किस्त जारी की जा सकती है, जिसमें लाभार्थियों को 2-2 हजार रुपये मिलेंगे। बता दें जैसा कि 15वीं किस्त बीती 15 नवंबर को जारी हुई थी। ऐसे में चार महीने का वक्त मार्च में पूरा होगा। इसलिए उम्मीद है कि मार्च में ये किस्त जारी की जा सकती है।
यह भी पढ़ें- http://Delhi Drug Scam Case: दिल्ली दवा घोटाला मामलें में CBI जांच के आदेश, फर्जी जांच के भी आरोप
बिहार में करीब दो दशक से नीतीश कुमार ऐसी ताकत हैं, जिनके इर्द-गिर्द सत्ता घूमती…
राजस्थान के कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में 10 दिनों से फंसी 3 साल…
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती…
नए साल 2025 की शुरुआत के साथ पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के…
बदयूं में एक युवक ने एसएसपी कार्यालय गेट पर आत्मदाह का प्रयास किया। युवक बुरी…
दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) ने अप्रेंटिस लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के…