Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Kisan Yojana: किसानों के लिए ये काम करवाना है बेहद आवयशक, न करवाने पर रूक सकती है 17वीं किस्त

PM Kisan Yojana: किसानों के लिए ये काम करवाना है बेहद आवयशक, न करवाने पर रूक सकती है 17वीं किस्त

नई दिल्लीः जब आप किसी सरकारी योजना से लाभार्थी के तौर पर जुड़ते हैं तो आपको कई तरह के लाभ मिलते हैं। लेकिन इन लाभों का लाभ उठाने के लिए आपको एप्लिकेशन के अलावा कई अन्य कार्य भी करने होंगे। योजना का लाभ सही हाथों तक पहुंचे, इसके लिए भी यह काम जरूरी है। उदाहरण […]

Advertisement
PM Kisan Yojana
  • March 29, 2024 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः जब आप किसी सरकारी योजना से लाभार्थी के तौर पर जुड़ते हैं तो आपको कई तरह के लाभ मिलते हैं। लेकिन इन लाभों का लाभ उठाने के लिए आपको एप्लिकेशन के अलावा कई अन्य कार्य भी करने होंगे। योजना का लाभ सही हाथों तक पहुंचे, इसके लिए भी यह काम जरूरी है। उदाहरण के लिए किसानों के लिए वर्तमान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लें। इस योजना का संचालन केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है और इस योजना के तहत साल में तीन बार 2000-2000 रुपये की किस्त दी जाती है। वहीं इस योजना से जुड़े किसानों के लिए भी यह काम पूरा करना बेहद जरूरी हो जाता है. अगर वे यह काम नहीं करेंगे तो उनकी किस्त भी अटक सकती है. तो आइए जानते हैं ये कौन सा जरूरी काम है।

ये है वो काम, जिसे करवाना है जरूरी

दरअसल, फिलहाल ई-केवाईसी के अलावा किसी और चीज की बात नहीं हो रही है। प्रधानमंत्री किसान योजना से जुड़े सभी किसानों को नियमानुसार ऐसा करना होगा क्योंकि नहीं करवाने पर आपकी किस्त अटक सकती है।

कैसे करवाएं ई-केवाईसी

अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो आप अपने कंप्यूटर के जरिए यह काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।

वहीं आप चाहें तो नजदीकी सीएससी सेंटर पर भी जा सकते हैं। यहां बायोमेट्रिक ई-केवाईसी पूरी की जाती हैं. अगर आप इस योजना में नए हैं या पुराने हैं और आप चाहते हैं कि आपकी किस्त न अटके, तो आप अपने बैंक में जाकर भी ई-केवाईसी करा सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसके बाद बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से ई-केवाईसी किया जाता है।

यह भी पढ़ें –

Bihar News: मोतिहारी में महिला समेत उसके 3 बच्चों की हत्या, पति ही बना परिवार की मौत का कारण

Advertisement