नई दिल्लीः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाती है और इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है। पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में कुल 6,000 रुपये सालाना दिए जाते हैं। इसी कड़ी में इस बार 16वीं किस्त जारी की गई। इस बार योजना के तहत करीब 9 करोड़ किसानों को 21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि दी गई है. अभी कई किसान ऐसे हैं जिनका 16वीं किस्त उनके बैंक खाते में नहीं पहुंची है। यदि आपके साथ ऐसा हुआ है, तो यह जानने के लिए लाभार्थी की स्थिति की जांच करना महत्वपूर्ण है कि आपका नाम भाग्यशाली लोगों की सूची में है या नहीं। आप इसके बारे में यहां और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें PM किसान योजना के अंतर्गत लाभार्थी लिस्ट जारी होती है। इस लिस्ट में जिसका नाम होता है, उसे किस्त मिलती है और जिसका नाम नहीं होता है उसे नहीं मिलती। इसलिए आप इस सूची में अपना नाम चेक करके ये पता लगा सकते हैं कि आपको किस्त मिलनी चाहिए थी या नहीं।
सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा।
फिर यहां पर आपको ‘Know Your Status’ वाले विकल्प पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना पड़ेगा।
अब स्क्रीन पर नजर आ रहे कैप्चा कोड को भी सही तरीके से भरें
फिर जब आप सारी डिटेल भर देंगे, तो आपको गेट डिटेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
यहां पर क्ल्कि करते ही सामने स्टेटस आ जाएगा कि आप किस्त के लिए पात्र थे या नहीं।
ऐसे में अगर इस लाभार्थी लिस्ट में आपका नाम नहीं है, तो आप किस्त के लिए अपात्र थे। पर अगर आपका नाम इस सूची में है और आपको किस्त नहीं मिली है, तो फिर आप योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 पर जाकर उनसे बात कर सकते हैं। यहां से आपकी उचित सहायता की जाती है और हो सकता है कि आपको किस्त का लाभ भी मिल जाए।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…