PM Kisan Samman Nidhi Yojana: दूसरी बार सरकार बनाते ही मोदी कैबिनेट ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है. मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का दायरा बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पहले उन्हीं किसानों को लाभ मिलता था जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन है. लेकिन अब इस शर्त को मोदी सरकार ने हटा दिया है और अब सभी किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है और आप उसका लाभ कैसे उठा सकते हैं जानने के लिए पढ़े पूरी खबर..
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का ऐलान पीएम मोदी सरकार के अंतरिम बजट के दौरान किया गया था. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के छोटे किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में हर साल 6000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. यह योजना 1 दिसंबर 2018 से पूरे देश में लागू हो चुकी है. इस योजना से किसानों के लिए सम्मानजनक जीवन जीने और बेहतर सुवाधाएं देने पर जोर दिया जाएगा. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को केंद्र सरकार की ओर से वित्त पोषित किया जाएगा.
सरकार के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देश के साढ़े 14 करोड़ किसानों को मिलेगा. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पहले कमजोर किसान परिवार, जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन है तो उन्हें 6000 रुपये प्रति वर्ष दर से सहायता दिए जाने का फैसला लिया था लेकिन अब इसमें सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा. सरकार सीधे किसनों के बैंक खाते में पैसे डालेगी. इस योजना की पहली किस्त 2.25 करोड़ किसानों को मिल भी चुकी है. तीन किस्तों में किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाएंगे. मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए 75,000 करोड़ रुपये आवंटित किए थे.
(Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का कैसे लें लाभ
https://youtu.be/pf3A8tzJr3I
कैसे पता चलेगा कि आपका नाम रजिस्टर हो चुके हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फार्म भरने के बाद जो भी लाभकारी किसान हैं, उनके नामों की लिस्ट पंचायत पर लगाई जाएगी. इसके अलावा जिन किसानों को उसका लाभ मिलना है उनके मोबाइल पर भी एसएसएस भेजा जाएगा.
कौन नहीं ले सकते प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभ
जो किसान केंद्र या राज्य सरकार से 10 हजार रुपये से अधिक पेंशन पाते हैं वह इसका लाभ नहीं ले सकेंगे. इसके अलावा अन्य पेशे जैसे डॉक्टर, वकील आदि अगर खेती करते हैं तो वे भी लाभ के लिए योग्य नहीं हैं. इसके साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष में जिन्होंने इनकम दिया है वे भी इसका लाभ नहीं उठ सकते हैं. वहीं जो सांसद, विधायक, मंत्री या फिर मेयर खेती करते हैं उनको भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा.
आपको बता दें कि दोबारा सरकार बनने के बाद 31 मई को मोदी कैबिनेट की पहली बैठक हुई और इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया गया. पहले के अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को दिया जाना था जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन हो. लेकिन 31 मई की इस पहली बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक देश के सभी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले सकेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से देश के करीब 15 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा, जोकि पहले 12 करोड़ थे. अब इस योजना में सरकार 87 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए आप उसकी वेबसाइट पर भी जा सकते हैं. वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें pmkisan.gov.in