नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी की दूसरी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में किसान सम्मान निधि योजना का दायरा बढ़ाते हुए सभी किसानों के लिए लागू कर दी है. अब देश के हर किसान को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाएंगे. पहले इस योजना का फायदा करीब 12 करोड़ किसानों को ही मिल पा रहा था, अब इसका दायरा बढ़ने के बाद देश भर के करीब 14.5 करोड़ किसान परिवारों को इसका फायदा मिलने वाला है. साथ ही पहले इस योजना का फायदा केवल अधिकतम 2 हैक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को ही मिलता था लेकिन 2019 की नई नरेंद्र मोदी सरकार ने यह सीमा खत्म कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई पहली कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है. बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह जानकारी दी. किसान सम्मान निधि योजना का दायरा बढ़ाने के फैसले पर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हुई है. लोग ट्वीट और पोस्ट शेयर कर केंद्र सरकार के इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं.
पत्रकार अखिलेश आनंद ने ट्वीट कर लिखा है कि अमूमन ऐसे फैसले सरकार चुनाव के वक़्त लेती है लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने ये बड़ा फैसला अभी लिया. नरेंद्र सिंह तोमर ने कैबिनेट की पहली बैठक के बाद जानकारी दी कि किसान सम्मान योजना का फायदा अब 12.5 करोड़ किसानों की बजाय 14.5 करोड़ किसानों को मिलेगा यानी इस मद में अब 87हजार करोड़ खर्च होंगे.
इन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार के इस फैसले की तारीफ की है
आकांक्षा नाम की एक यूजर ने ट्वीट किया है कि मोदी सरकार बनते ही अपने वादों को पूरा करने में कृषि मंत्री ने किसानों के हित में 14 करोड़ किसानों को फायदा दिया और कहा कि, अब सभी किसानों को 6 हजार रुपये सलाना दिया जायेगा.
बंटी शर्मा नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि कैबिनेट का बड़ा फैसला, देश के सभी किसानों को मिलेगा PM किसान सम्मान योजना का लाभ. लगभग 15 करोड़ किसानों को मिलेगा सम्मान. कैबिनेट से पहले जवानों के लिये बड़ा फैसला लिया PM ने और अब किसानों के लिये. जवान और किसान.
इन्होंने भी किसान सम्मान निधि योजना सभी किसानों के लिए लागू करने पर एनडीए-2 सरकार की तारीफ की है.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में ऐतिहासिक जीत के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर देश में बीजेपी नीत एनडीए की सरकार बनी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी कैबिनेट और राज्यमंत्रियों ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में पद और गरिमा की शपथ ली. इसके बाद शुक्रवार दोपहर तक केंद्र सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी हो गया और शाम को पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली कैबिनेट बैठक बुलाई. इस बैठक में किसान सम्मान निधि योजना का दायरा बढ़ाने और प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना का फायदा शहीद सुरक्षाबलों के परिवार तक पहुंचाने जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…