PM Kisan Samman Nidhi Yojana Social Media Reactions: दूसरी नरेंद्र मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में किसान सम्मान निधि का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया. जिसके अंतर्गत अब इस योजना का फायदा देश के सभी किसानों को मिल सकेगा और करीब 14.5 करोड़ किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलेंगे. केंद्रीय कैबिनेट के इस फैेसले के बाद सोशल मीडिया पर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी की दूसरी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में किसान सम्मान निधि योजना का दायरा बढ़ाते हुए सभी किसानों के लिए लागू कर दी है. अब देश के हर किसान को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाएंगे. पहले इस योजना का फायदा करीब 12 करोड़ किसानों को ही मिल पा रहा था, अब इसका दायरा बढ़ने के बाद देश भर के करीब 14.5 करोड़ किसान परिवारों को इसका फायदा मिलने वाला है. साथ ही पहले इस योजना का फायदा केवल अधिकतम 2 हैक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को ही मिलता था लेकिन 2019 की नई नरेंद्र मोदी सरकार ने यह सीमा खत्म कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई पहली कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है. बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह जानकारी दी. किसान सम्मान निधि योजना का दायरा बढ़ाने के फैसले पर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हुई है. लोग ट्वीट और पोस्ट शेयर कर केंद्र सरकार के इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं.
पत्रकार अखिलेश आनंद ने ट्वीट कर लिखा है कि अमूमन ऐसे फैसले सरकार चुनाव के वक़्त लेती है लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने ये बड़ा फैसला अभी लिया. नरेंद्र सिंह तोमर ने कैबिनेट की पहली बैठक के बाद जानकारी दी कि किसान सम्मान योजना का फायदा अब 12.5 करोड़ किसानों की बजाय 14.5 करोड़ किसानों को मिलेगा यानी इस मद में अब 87हजार करोड़ खर्च होंगे.
अमूमन ऐसे फैसले सरकार चुनाव के वक़्त लेती है लेकिन @narendramodi सरकार ने ये बड़ा फैसला अभी लिया. @nstomar ने कैबिनेट की पहली बैठक के बाद जानकारी दी कि किसान सम्मान योजना का फायदा अब 12.5करोड़ किसानों की बजाय 14.5करोड़ किसानों को मिलेगा यानी इस मद में अब 87हजार करोड़ खर्च होंगे
— Akhilesh Anand अखिलेश आनंद (@akhileshanandd) May 31, 2019
इन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार के इस फैसले की तारीफ की है
https://twitter.com/Harishsharmabjp/status/1134468080703160320
अब हर किसान को मिलेगी सम्मान निधि-
— vivek shukla (@shukla_25) May 31, 2019
आकांक्षा नाम की एक यूजर ने ट्वीट किया है कि मोदी सरकार बनते ही अपने वादों को पूरा करने में कृषि मंत्री ने किसानों के हित में 14 करोड़ किसानों को फायदा दिया और कहा कि, अब सभी किसानों को 6 हजार रुपये सलाना दिया जायेगा.
@narendramodi सरकार बनते ही अपने वादों को पूरा करने में कृषि मंत्री @nstomar ने किसानों के हित में 14 करोड़ किसानों को फायदा दिया और कहा कि,अब सभी किसानों को 6 हजार रुपये सलाना दिया जायेगा #पीएम #किसान_योजना_सम्मान का दायरा बढ़ा दिया गया हैं।#akankshamishra @ZeeNewsHindi
— Akku This Side (@akanmishra20) May 31, 2019
बंटी शर्मा नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि कैबिनेट का बड़ा फैसला, देश के सभी किसानों को मिलेगा PM किसान सम्मान योजना का लाभ. लगभग 15 करोड़ किसानों को मिलेगा सम्मान. कैबिनेट से पहले जवानों के लिये बड़ा फैसला लिया PM ने और अब किसानों के लिये. जवान और किसान.
..@narendramodi कैबिनेट का बड़ा फैसला
देश के सभी किसानों को मिलेगा
""PM किसान सम्मान योजना का लाभ ""
लगभग 15 करोड़ किसानों को मिलेगा सम्मान।कैबिनेट से पहले जवानों के लिये बड़ा फैसला लिया PM ने।
और अब किसानों के लिये।जवान और किसान
— Bunty Sharma (@BuntySh29427923) May 31, 2019
इन्होंने भी किसान सम्मान निधि योजना सभी किसानों के लिए लागू करने पर एनडीए-2 सरकार की तारीफ की है.
माननीय मोदी जी द्वारा किसान सम्मान योजना सभी किसानों के लिए लागू करने के लिए
तहे दिल से धन्यवाद।।
यह एक NDA 2 का सराहनीय एवम ऐतिहासिक कदम माना जायेगा ।।— Amit kumar singh (@Amitkum45999650) May 31, 2019
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में ऐतिहासिक जीत के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर देश में बीजेपी नीत एनडीए की सरकार बनी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी कैबिनेट और राज्यमंत्रियों ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में पद और गरिमा की शपथ ली. इसके बाद शुक्रवार दोपहर तक केंद्र सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी हो गया और शाम को पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली कैबिनेट बैठक बुलाई. इस बैठक में किसान सम्मान निधि योजना का दायरा बढ़ाने और प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना का फायदा शहीद सुरक्षाबलों के परिवार तक पहुंचाने जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.