नई दिल्ली: किसानों को साल भर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. ये रुपए दो-दो हजार की तीन किस्तों में किसानों के खाते में आते हैं. इसी कड़ी में किसान अब 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. जहां लेटेस्ट अपडेट के अनुसार किसानों के […]
नई दिल्ली: किसानों को साल भर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. ये रुपए दो-दो हजार की तीन किस्तों में किसानों के खाते में आते हैं. इसी कड़ी में किसान अब 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. जहां लेटेस्ट अपडेट के अनुसार किसानों के खातों में 2 हजार रुपए अगले दो महीनों यानी मई और जून में आएंगे.
14वीं किस्त के दौरान किसानों के लिए ये जान लेना जरूरी है कि योजना के तहत बड़ी संख्या में लाभार्थियों के नाम काटे जा सकते हैं. देश के विभिन्न राज्यों में इसके लिए भूलेखों का सत्यापन किया जा रहा है. इस बीच कई किसान आशंकित हैं कि क्या उनका नाम भी इस दौरान लिस्ट से काट दिया जाएगा. किसानों को अगली किस्त मिलेगी कि नहीं इस बात का भी बता लगाया जा सकता है. ये पता करने के लिए आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बेनेफिशियरी लिस्ट देखनी होगी. बेनेफिशियरी लिस्ट देखने का तरीका इस तरह से है-
> आधिकारिक किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं
>वेबसाइट पर आते ही आपको कई विकल्प दिखेंगे
>इसके बाद आपको ‘Beneficiary Status’ वाले विकल्प पर क्लिक करना है
>अब मोबाइल नंबर या अपने योजना के रजिस्ट्रेशन नंबर में से किसी विकल्प को चुनिए
>यहां अपने मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करें.
>स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोड को यहां दर्ज करें.
>गेट डाटा वाले बटन पर क्लिक करें.
>ऐसा करते ही आपका स्टेटस आपके सामने आ जाएगा.
>आप जान पाएंगे कि आप अगली किस्त आपके खाते में आएगी या नहीं.
यदि आप भी पीएम किसान योजना के पात्र हैं लेकिन आपके खाते में 2 हजार रुपये की राशि नहीं पहुंची है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. आप सरकार द्वारा जारी किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 पर संपर्क कर इसकी शिकायत कर सकते हैं.
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली
PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल