PM Kisan Nidhi Yojana: दो दिन बाद जारी होगी 16वीं किस्त, जानें कौन से किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

नई दिल्लीः भारत सरकार वर्तमान में कई कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू कर रही है। इन संस्थाओं से समाज का एक बड़ा हिस्सा लाभान्वित भी होता है। सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना समेत मुफ्त या सस्ता भोजन, आवास भत्ता, वृद्धावस्था पेंशन आदि कई योजनाएं चलाती है। यह योजना किसानों के लिए लागू की गई है और प्रति वर्ष 6,000 रुपये का प्रावधान करती है। धनराशि 2,000 रुपये की तीन किस्तों में जारी की जाती हैं और 16वीं किस्त 28 फरवरी, 2024 को जारी होने वाली है, जो अब से दो दिन बाद है, लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि किन किसानों की किस्त अटक जाती है? तो चलिए जानें की ये किसान कौन है और किस्त अटकने की क्या वजह हो सकती है।

इन किसानों की अटक सकती है किस्त

 

Tags

16वीं किस्त कब आएगीinkhabarPM Kisan Samman Nidhi YojanaPM Kisan yojanapm kisan yojana 16 kist kab aaegipm kisan yojana 16th installment datepm kisan yojana ekycutility newsutility news in hindiपीएम किसान 16वीं किस्त
विज्ञापन